पति और आठ साल की बेटी को छोड़ सहेली पर आया दिल, समाज ने अटकाए रोड़े तो… समलैंगिक प्रेम कहानी का दुखद ।
पति और आठ साल की बेटी को छोड़ सहेली पर आया दिल, समाज ने अटकाए रोड़े तो… समलैंगिक प्रेम कहानी का दुखद ……
उत्तर प्रदेश :: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शीशगढ़ क्षेत्र में एक समलैंगिक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया. दो युवतियों के बीच गहरा प्रेम हो गया. यहां तक कि उन्होंने मंदिर में शादी भी कर ली, लेकिन जब समाज और परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया तो एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैला गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, जिले के शीशगढ़ के बंजरिया गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह ने बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो चुके थे. इस दौरान उनकी पत्नी स्वाति को सिलाई सीखने के लिए गांव की एक युवती उनके घर आने लगी. शुरू में दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया. राजकुमार का आरोप है कि स्वाति अपनी प्रेमिका के बिना एक पल भी नहीं रहना चाहती थी. वह घर के काम छोड़कर हर समय अपनी प्रेमिका के साथ ही रहना चाहती थी. जब परिवार और समाज ने उन्हें अलग करने की कोशिश की तो वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगी.
‘मां नहीं मानी दे दी जान’…
राजकुमार ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी भी अपनी मां को समझाने की कोशिश करती थी. लेकिन स्वाति ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया. कई बार बेटी ने अपनी मां से कहा कि वह घर और परिवार की ओर ध्यान दें, लेकिन स्वाति अपने प्रेम के आगे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि स्वाति अपनी बेटी को भी मारने लगी थी. राजकुमार ने कहा कि हमने भी उसे समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन स्वाति ने साफ कह दिया कि वह अपनी प्रेमिका के बिना नहीं रह सकती. उसने अपने पति से कहा कि वह चाहें तो दूसरी शादी कर ले. लेकिन वह अपनी प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी.
पिता ने भी की थी बचाने की कोशिश……
स्वाति के पिता ने भी उसे समझाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने उसे अपने घर ले जाने का फैसला किया ताकि वह इस रिश्ते से दूर हो सके. लेकिन वहां पहुंचने के बाद भी स्वाति का रवैया नहीं बदला. वह अपनी प्रेमिका के बिना रहने के लिए तैयार नहीं थी. एक दिन उसने पिता के घर से भागने की कोशिश की और छत से कूद गई. इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे तीन महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. इलाज के दौरान भी वह अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद करती रही. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी कर ली. स्वाति के पिता इस स्थिति से बेहद दुखी थे. उन्होंने कहा कि हमने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया. मेरी बेटी ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज….
स्वाति की आत्महत्या के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पति राजकुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूरे मामले में सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी साक्ष्य जुटा रहे हैं. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।