नए साल का जश्न मनाने में युवक की गई जान, पिता का चल रहा है अस्पताल में इलाज, जाने क्या है पूरा मामला।
नए साल का जश्न मनाने में युवक की गई जान, पिता का चल रहा है अस्पताल में इलाज, जाने क्या हुआ ऐसा की गई 2025 के जश्न में एक जान
एमसीबी,चिरमिरी :: न्यू ईयर पार्टीं मनाने गए एक व्यक्ति की जानचली गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नि भी नहीं है व मृतक के पिता का तबीयत ठीक नहीं होने के कारण अस्पताल भर्तीं है। हालांकि चिरमिरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना एमसीबी जिले के चिरमिरी में स्थित डोमनहील की बताई जा रही है। जहां राजेश नाम के व्यक्ति द्वारा अपने साथी शाहिद आ0 वहाब को डोमनहील के सुभाष कालोनी में 31 दिसंबर 2024 की रात्रि करीब 10 से 11 बजे के बीच न्यू ईयर पार्टी मनाने बुलाया जहां शाहिद राजेश पहुंचा। सूत्रों की माने तो बताया यह भी जा रहा है कि राजेश पहले से ही शराब के नशे में था। न्यू ईयर की पार्टी के दौरान दोनो के बीच नोक झोंक हुआ और राजेश ने एकाएक शाहिद के सिर पर डंडे से बेरहमी से मारा, जिससे की शाहिद के सिर से बहुत ज्यादा ही खून का बहाव होने लगा और वह मौके पर ही दम तोड़ दिया।