Uncategorizedएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागभाजपामध्यप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीयसरगुजा संभाग

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी।

अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को मिली 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति

एमसीबी,चिरमिरी :: मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मंजूरी मिली है। राज्य शासन के अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस आशय के संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। स्वीकृत कार्यों में चिरमिरी विकासखंड/ जनपद पंचायत के आमानाला दफाई उड़िया तुर्रा के ऊपर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति, हल्दीबाड़ी हीरागिरी दफाई रामू मेस के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति, वार्ड 18 के ईट्टा भट्टा में बैंकर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति, बगनच्चा दफाई में हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति, नागेश्वर काली मंदिर के पास गोदरीपारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति, भोदरीपारा के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसी प्रकार चिरमिरी विकासखंड/ जनपद पंचायत के ही डोमनहिल (लक्ष्मीनारायण क्लब के पास) सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति, डोमनहिल (लक्ष्मीनारायण क्लब के पास) डोमनहिल उड़िया दफाई में नील वक्र विद्यापीठ के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति तथा पोड़ी पेट्रोल पंप के पास शिवमंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

स्वीकृत कार्यों में खड़गंवा विकासखंड/ जनपद पंचायत के ग्राम रतनपुर में सामुदायिक भवन के ऊपर अतिरिक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति तथा कटकोना के नेवारी बहरा रोड में घोड़ापाट नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इसी क्रम में मनेन्द्रगढ़ विकासखंड/ जनपद पंचायत के चैनपुर वनवासी कल्याण आश्रम के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति, वार्ड नंबर 2 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति, चैनपुर के जायसवाल समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

By :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button