
MCB,CHIRMIRI :: छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री जी ने 2 मार्च को नए वर्ष के लिए राज्य का आम बजट पेश किया । मगर अफसोस चिरमिरी के लिए इस ट्रिपल इंजन की सरकार के बजट में एक झुंझुना भी नहीं रहा। जबकि दुर्भाग्य की बात यह है कि निकाय चुनाव पूर्व वित्त मंत्री जी का दौरा चिरमिरी में हुआ था निश्चित ही उस दौरान यहां की समस्याओं से वे रुबरू अवश्य हुए होंगे ।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला महासचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेख इस्माइल जी ने बताया कि इस वर्ष का बजट देख कर जनता मायूस हो गई है जबकि यह जानते हुए कि वर्तमान सरकार में मनेंद्रगढ़ के विधायक माननीय श्याम बिहारी जयसवाल जी स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शासन को अपनी सेवा दे रहे हैं एवं आज सबसे ज्यादा मतदान चिरमिरी से उन्हें प्राप्त हुआ है उसके बावजूद भी चिरमिरी के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं रहा है । पिछले 25 साल से प्रदेश में दोनों बड़े राजनीतिक दल की सरकार चली आ रही हैं हर चुनाव के समय सिर्फ मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर ही बात होती हैं जिसमें रोजगार पलायन और स्थायित्व लेकिन आज तक कोई भी सरकार इसे रोकने में काम नहीं कर पा रही है इस बार नगर की जनता को पूर्ण विश्वास रहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार नए बजट में स्वास्थ्य मंत्री जी चिरमिरी को मेडिकल कॉलेज, जिला पशु चिकित्सालय , जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय , जिला परिवहन कार्यालय सहित MCB जिले के दस बड़े कार्यालय देकर उजड़ते चिरमिरी का भविष्य उबारने में बड़ा काम करेंगे । लेकिन जिस प्रकार का बजट आया है उसे देख कर तो आम जनता को लग रहा है ये पूर्व की सरकार से भी निराशा का बजट है उन्होंने बताया कि हर सरकार का यही रोना होता है कि चिरमिरी में सरकारी भूमि की कमी है यदि नगर में भूमि नहीं है तो नगर से लगे ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही स्थापित कर दिया जाये वही से ही क्षेत्र का विकास किया जा सकता है आज नगर के कई परिवार ग्राम पंचायत नागपुर , सेंधा , सारभोका, दूबछोला में निवास कर रहे हैं। आज यह आम बजट को देख कर चिरमिरी की जनता अपने को ढगा सा महसूस कर रही हैं।