एम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़भाजपाराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीय

ये चिरमिरी का कैसा विकास है कि पांच में दो ही आत्मानंद खोल पाए वो भी लाइवलीहुड को बंद करके।भगवान तक को नहीं छोड़े बाकि की क्या बात करे?

शौर्य ऊर्जा पर आधारित 1000 करोड़ की लागत से लगेगा उद्योग।

MCB/चिरमिरी :: लगातार बैठक और भाजपा के महापौर प्रत्याशी राम नरेश राय के पक्ष में वोट की अपील करते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कांग्रेस के पांच साल में हुए भ्रष्टाचार, जन विरोधी नीतियों पर चुनावी सभा से जमकर हमला बोला। श्री जायसवाल अपने विधानसभा में चिरमिरी निगम चुनाव 2025 को चिरमिरी के अस्तित्व से जोड़कर चुनाव मैदान में कूदे है उनका मानना है कि यह चुनाव चिरमिरी के लिए हर लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में भाजपा के एक चुनावी सभा से दहाड़ते हुए श्री बिहारी ने कहा कि चिरमिरी में 14 करोड़ रुपए का ट्रामा सेंटर और 60 करोड़ रुपए का MCH ऐसे लगभग 66 करोड़ रुपए का अस्पताल बन रहा है जिसका काम चालू हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी आत्मानंद स्कूल की बात चल रही थी कि मैने खुलवाया है, बोलते है। ये आत्मानंद स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के माध्यम से पूरे देश के समस्त जिलों में खुलना था, हमारे छत्तीसगढ़ में भी खुला लेकिन हमारे पूर्व विधायक इतना कमजोर साबित हुए कि जहां प्रदेश के सभी नगर निगम में पांच – पांच आत्मानंद खुले है वहां चिरमिरी में मात्र दो आत्मानंद खुले है यही इनका विकास है, यदि विकास होता तो पांच आत्मानंद खुला होता और आत्मानंद भी कहा खोल दिए लाइवलीहुड को बंद करके लेकिन कोई बात नहीं जब तक आत्मानंद का नया बिल्डिंग नहीं बन जाता तब तक उसी में चलेगा और हम लाइवलीहुड को फिर से चिरमिरी में चालू करने जा रहे है। लाइवलीहुड कॉलेज से प्रशिक्षण दिलाकर युवाओं को रोजगार देंगे। चिरमिरी में सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलेंगे, बंद पड़े माइंस साजा पहाड़ और लक्ष्मण झिरिया में 1000 करोड़ रुपए की लागत से शौर्य ऊर्जा पर आधारित उद्योग लगाएंगे उसमें हजारों लोगों को काम मिलेगा। इसी प्रकार से अंजन हिल माइंस, बरतुंगा माइंस, आर6 माइंस बंद को चालू कराया, ये तीनों खदाने चालू हो चुकी है और आने वाले समय में इससे भी स्थानीय हजारों लोगों को काम मिलेगा जिससे बेरोजगारी और पलायन की समस्या का समाधान होगा। चिरमिरी में जो नया रेल्वे स्टेशन पाराडोल से नागपुर हॉल्ट 241 करोड़ की लागत से स्वीकृत कराया है लेकिन जब ये विधायक थे तो लिख दिया था कि इसकी आवश्यकता नहीं है और प्रोजेक्ट बंद हो गया पर सरकार आने के बाद फिर से हमने चालू किया है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि चिरमिरी का रेल्वे स्टेशन और रेल लाइन हमारे कार्यकाल में ही पूर्ण हो जाएगा और ये सभी ट्रेनें चिरमिरी से होकर गुजरेगी जिसमें हजारों यात्री प्रतिदिन आना जाना करेंगे लिहाजा सैकड़ों लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। इस प्रकार से चिरमिरी में हम हर दिशा में काम कर रहे है। आने वाले समय में यहां जो पानी की समस्या है उसके लिए 185 करोड़ रुपए अमृत जल मिशन के लिए पैसा दिए है उसका टेंडर हो चुका है काम चालू होने वाला है। मैं चिरमिरी के माता बहनों से कहना चाहता हूं कि आने वाले 2 से 3 सालों में हर घर को घर में पानी मिलने लगेगा। श्री जायसवाल ने जनता को भाजपा के रीति नीति से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती और चिरमिरी का विकास अभी नहीं होगा तो कभी नहीं हो सकेगा इसलिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर चिरमिरी के स्थायित्व को बल प्रदान करें।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button