कोरियाछत्तीसगढ़भाजपाराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

हजारों भाजपा कार्यकर्ता ,समर्थकों के बीच बाजे गाजे के साथ निकली भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली।

विधायक भईया लाल, विधायक रेणुका सिंह ,जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी सहित चुनाव प्रभारी कृष्ण बिहारी रहे शामिल.....…………

बैकुंठपुर कोरिया – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी कोरिया के सभी जिला पंचायत सदस्यों और दो जनपद पंचायत बैकुंठपुर सहित सोनहत के जनपद सदस्यों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया । अवगत करा दें की आज 31 जनवरी को जिला पंचायत कोरिया के 10 में से 9 भाजपा प्रत्याशियों ने बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया । साथ ही जिले अंतर्गत दोनों जनपद पंचायत के भाजपा समर्थित, अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने अपने जनपद मुख्यालय में सैकड़ों समर्थकों बीच बाजे गाजे के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । रैली में मुख्य रूप से शामिल बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने कहा की भाजपा से उतारे गए सभी प्रत्याशी लोकप्रिय हैं और सभी प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे । श्री राजवाड़े ने कहा की भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और विष्णुदेव साय सरकार के विकास सहित मोदी की गारंटी के साथ चुनाव जीतेंगे । उन्होंने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी । प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका सिंह ने कहा की हमारे सभी प्रत्याशियों की क्षेत्र में और भाजपा में अच्छी और ईमानदार के साथ कर्मठ छवि है इसके साथ पार्टी के कार्यकताओं की मेहनत और प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के विकास सहित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित की योजना जैसे महतारी वंदन के रूप में प्रदेश की बहनों को आर्थिक सहयोग , किसानों से ऊंचे समर्थन मूल्य में उपज खरीदने और उन्हें अंतर की राशि के रूप कृषि उन्नति हेतु लाभ प्रदान करना , मोदी जी के प्रयासों के रूप प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी को आवास दिलाने सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की वजह से निश्चिंत ही विजई प्राप्त करेंगे ।

इसी तारतम्य में कोरिया जिले के युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा की हमारे कार्यकर्ताओं की ऊर्जा एकजुटता और हर अभियान पर जीत दर्ज करने की जिद्द और बुलंद हौसला ही हमारी जीत को तय कर देती है । साथ ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार जो देश में विकास और उन्नति की जननी मानी जाती है और जिनकी पहल से समूचे राष्ट्र और प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं की बयार चल रही है । साथ ही प्रदेश की विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार है। निश्चित ही हम निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जोरदार जीत दर्ज करने जा रहे हैं । नामांकन रैली में शामिल त्रिस्तरीय चुनाव प्रभारी कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा की कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रत्याशियों की साफ सुथरी छवि के साथ केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं और प्रदेश की विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार त्रिस्तरीय चुनाव को जीत के रूप सफलता दिलाने जा रही है । वहीं कोरिया जिले में परिसीमन पश्चात नए जिला पंचायत क्षेत्र के गठित होने बाद सभी 10 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए भाजपा की तरफ से कोरिया जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक

1 बैकुण्ठपुर (प्रथम) से श्रीमती वंदना राजवाड़े,

2 बैकुण्ठपुर(द्वितीय)सेश्रीमती सौभाग्यवती सिंह

3 बैकुण्ठपुर (तृतीय) से श्रीमती सुनीता कुर्रे

4 बैकुण्ठपुर (चतुर्थ) से श्री विनोद कुमार साहू

5 बैकुण्ठपुर (पंचम) से श्रीमती गीता राजवाड़े

6 बैकुण्ठपुर (सष्टम) से श्री मोहित पैकरा

7 सोनहत (प्रथम) से श्री रामप्रताप मरावी?

8 सोनहत (द्वितीय) से श्रीमती षिव कुमारी सोनपाकर

9 खड़गवां (प्रथम) से सुश्री बिमला सिंह ने अपना नामांकन जमा कराया क्षेत्र क्रमांक

10 खड़गवां (द्वितीय) से श्रीमती चुन्नी पैकरा का नामांकन शेष है जिसे कल दाखिल किया जाएगा।

उसी तरह जनपद पंचायत बैकुंठपुर से भाजपा समर्थित व अधिकृत जनपद सदस्यों में जनपद क्षेत्र
जगतपुर से ललिता खाखा,
गदबदी से रानू सिंह,
सलका से सुनिता चेरवा,
नरकेली से सनमत राजवाड़े,
बरपारा से सोनी राजवाड़े,
कदमनारा से षिवभजन सिंह शाडिल्य,
बुड़ार से आष्टी तिर्की,
कटकोना से हुकुम साय,
बरदिया से चन्द्रकली राजवाड़े,
गिरजापुर से रामबाई,
बंजारीडांड़ से जगनारायण सिंह,
जिल्दा से प्रवेष सिंह,
पोड़ी से अषोक जायसवाल,
बारी से मीना मरकाम,
बैमा से ओमप्रकाष सिंह,
चिरमी से कृष्णकला ,सरडी से श्रीमती धर्मवती राजवाड़े
उड़ेगी से श्रीमती गायत्री देवी साहू
चेरवापारा से श्री रमेश राजवाड़े
भांडी से श्री डलेश्वर सिंह
,छीनदिया से श्री अंकित कुमार जायसवाल,कुंडली से श्री शिवचरण साहू
खोड़ से श्री रंजीत कुमार मंडल
डुमरिया से श्री सत्यम साहू ।

जनपद पंचायत सोनहत के जनपद क्षेत्र रामगढ़ से बृजलाल चेरवा, सोनहत से हीरामन सिंह, कुषाहा से ईष्वर राजवाड़े, केषगंवा से सोनिया राजवाड़े, पुसला से ओमेष्वरी राजवाड़े, कटगोड़ी से आलेष्वरी गौतम, भैंसवार से कलिता पैकरा, मंझारटोला से ज्योति सिंह एवं दांमुज से रामाधार चेरवा ने नामांकन भरा ।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button