छत्तीसगढ़राजनीतिसंपादकीय

पंचायत चुनाव: संगीता बीरेंद्र पटेल ने भरा नामांकन,कार्यकर्ताओं का दिखा जनसैलाब।

पंचायत चुनाव: संगीता बीरेंद्र पटेल ने भरा नामांकन,कार्यकर्ताओं का दिखा जनसैलाब..........

सरिया। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का दौर जारी है इसी तारतम्य में आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नौघट्टा में सरपंच प्रत्यासी संगीता बीरेंद्र पटेल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य रैली निकालते हुए सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों समर्थक उपस्थित होकर उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया। गौरतलब है की बीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में नौघटा से रैली निकालकर कटंगपाली पहुंची और नामांकन दाखिल कर उनके जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने श्रीमती संगीता पटेल को एक सक्षम और योग्य प्रत्याशी बताते हुए कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

साथ मे पंचायत विकास के लिए राशि की कमी नहीं होने देने और अपने ग्राम पंचायत को जिले में टॉप और मॉडल ग्राम पंचायत बनाने की बात कही। रैली में ग्रामीण कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का भारी उत्साह देखने को मिला और अपने प्रत्यासी के ऊपर भारी विश्वास जताया। कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुटता का प्रदर्शन किया। श्रीमती पटेल ने अपने संबोधन में जनता का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। आज के इस रैली व नामांकन दाखिल करने में मुख्य रूप से तुलाराम पटेल,जोतराम पटेल,टेकचंद पटेल,दिनेश्वर पटेल,गणेशराम पटेल,जितेंद्र पटेल,अखिलेश पटेल,परमानंद अक्षय पटेल,फूलचंद डनसेना,सुरकू डनसेना,टिबलु डनसेना,दशरथ पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By :: newsnt24live 

8319417235

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button