अपराधअपराध - दुर्घटनाएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़पुलिस विभागबिलासपुर संभागराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसरगुजा संभाग

बिलासपुर में कोटा पुलिस और एसीसीयू टीम ने पकड़ी एमपी की अवैध शराब, पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ,भारी मात्रा में जप्ती।

कोटा पुलिस और एसीसीयू टीम ने पकड़ी एमपी की अवैध शराब, पांच आरोपी धराए.………

छत्तीसगढ़,बिलासपुर ::  एसीसीयू (सायबर सेल) और कोटा थाना पुलिस की टीम ने अवैध शराब सप्लायर और खरीददार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एमपी की अवैध शराब, आर्टिका,स्कॉर्पियो, चार मोबाइल जब्त किया है जिसकी कुल कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी गई है।

ताजा अपडेट मिलने तक ……

इस खबर के बाद सूत्रों से खबर आ रही कि उक्त अवैध शराब बलौदा बाजार-भाटापारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष किसी प्रत्याशी के लिए मंगवाई जा रही थी। जिसका सीधा ताल्लुक आरोपी नितिन जायसवाल से होना बताया जा रहा है।
|अर्चना झा एएसपी ग्रामीण ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि थाना कोटा और एसीसीयू की टीम को 2 फरवरी को खबर लगी कि अवैध रूप से एमपी की शराब का कोटा मेन रोड मौहारखार के पास से ले जाया जा रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 04 Kj 0913 से 18 पेटी व मारूती अर्टीगा वाहन क्रमांक सी.जी. 16 tc 0649 से 16 पेटी गोवा विस्की अंग्रेज़ी शराब की 35 पेटी करीब 2.5 लाख रू बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजारभाटापारा के लिए शराब लाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी शिवप्रसाद यादव पिता बलराम यादव व सोनू गुप्ता और मारूती दिनेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता, दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता सभी निवासी चिरमिरी के साथ खरीददार नितिन जायसवाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है इधर एसपी रजनेश सिंह ने इस कारवाई की सराहना कर पुलिस टीम के लिए उचित पुरस्कार की घोषणा की है।

By :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button