एम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़भाजपाराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मतदान दिवस में भी रहे सक्रिय, वार्ड के लगभग बूथ सेंटर में बैठ लिया मतदान का जायजा।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मतदान दिवस में भी रहे सक्रिय, वार्ड के लगभग बूथ सेंटर में बैठ लिया मतदान का जायजा...………

एमसीबी,चिरमिरी :: आज एमसीबी जिले के एक नगर पालिक निगम, एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के मेयर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए जनता ने जनादेश दिया। सुबह 08 बजे से शुरू हुआ मतदान का पर्व शाम 05 बजे थमा। बड़ी संख्या में मतदाताओं की उपस्थिति और महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा। इस नगरीय निकाय 2025 के चुनावी पर्व में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के बाद से लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मतदान के दिन भी सुबह से ही वार्ड के सभी पोलिंग सेंटरों में अपना दौरा बनाए रखे। इस दौरान आम जनता से मुलाकात के साथ साथ चुनावी जंग में शामिल प्रत्याशियों से बात की और कुछ देर सेंटर में बैठकर जनता का नब्ज भी टटोला।

चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बूथ सेंटर में मीडिया से रूबरू हुए मंत्री ने कहा कि चिरमिरी सदैव से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है और जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है। भाजपा ने इस विधानसभा को सरकार में मंत्री दिया है इसलिए लोगों को बड़ी उम्मीदें है, बड़ा उत्साह है विकास को लेकर, सौंदर्यीकरण को लेकर और यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरा चिरमिरी शहर है। भाजपा का मेयर प्रत्याशी राम नरेश राय और 40 वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रचंड मत से विजय होंगे। श्री जायसवाल ने प्रतिष्ठा दाव के मामले में कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब चुनाव लड़ती है तो उसके एक एक कार्यकर्ता और पार्टी की प्रतिष्ठा दाव पर रहती है और एक कार्यकर्ता होने के नाते मेरी भी प्रतिष्ठा दाव पर लगी थी इसलिए आप देख भी रहे होगे कि चिरमिरी डबल इंजन को पुश करने के लिए ट्रिपल इंजन के पक्ष में जनता जनार्दन मतदान कर रही है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत सहित वार्ड में भाजपा प्रत्याशी जीत का स्वाद चखेंगे।

जिले में निकाय चुनाव में 62.46 प्रतिशत हुआ मतदान……

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के छह प्रमुख नगरीय निकायों नगरपालिका निगम चिरमिरी, नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़, नगर पंचायत झगराखाण्ड, नगर पंचायत खोंगापानी, नगर पंचायत नई लेदरी और नगर पंचायत जनकपुर में मतदान का प्रतिशत काफी उत्साहजनक रहा। पूरे जिले में कुल मतदाता संख्या 66,234 है, जिसमें 32,532 पुरुष और 33,702 महिला मतदाता शामिल हैं। खास बात यह रही कि महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया, जिससे यह साबित होता है कि वे अब लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहले से अधिक सक्रिय हो गई हैं। नगरपालिका निगम चिरमिरी जिले का सबसे बड़ा नगरीय निकाय है। यहां कुल 40 वार्ड हैं और मतदान प्रतिशत 60.49 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया। यह उत्साहजनक संकेत है कि महिलाएं अब अपने मताधिकार को लेकर अधिक जागरूक हो रही हैं। मनेन्द्रगढ़ नगर में कुल 22 वार्ड हैं, मतदान प्रतिशत 59.97 प्रतिशत रहा, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया। झगराखांड में मतदान प्रतिशत 77.54 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो जिले में सबसे अधिक है। यहां महिलाओं ने 78.32 प्रतिशत और पुरुषों ने 76.71 प्रतिशत मतदान किया। यह दर्शाता है कि झगराखांड के लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर अत्यधिक जागरूक हैं। वहीं, खोंगापानी नगर पंचायत में मतदान प्रतिशत 62.65 प्रतिशत रहा। यहां भी महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया। नई लेदरी में मतदान प्रतिशत 73.7 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो जिले के औसत मतदान प्रतिशत से अधिक है। महिलाओं की भागीदारी यहां भी पुरुषों की तुलना में अधिक रही। जनकपुर में मतदान प्रतिशत 73.81 प्रतिशत रहा। यहां पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत महिलाओं से थोड़ा अधिक रहा, जो जिले के अन्य निकायों से अलग स्थिति दिखाता है। पूरे जिले की बात करें, तो कुल मतदान प्रतिशत 62.46 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 60.94 प्रतिशत और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 64.01 प्रतिशत रहा। यह जानकारी 4ः00 बजे तक के मतदान के अनुसार है।

By:: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button