Uncategorizedइतिहास - संस्कृतिएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागभाजपासंपादकीयसरगुजा संभाग

नौजवान बहरूपिया में दिखा चिरमिरी का उत्साह, स्वास्थ्य मंत्री हुए शामिल।कलाकार के संदेशों में छिपा है समाज की कई कुरीतियों, समाज को आगे आने की आवश्यकता।

सिर्फ सरकार ही कुछ नहीं कर सकती , समाज के एक एक व्यक्ति को संकल्पित होकर समाज को जागरूक करना बेहद जरूरी है - श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक, मनेंद्रगढ़ विधानसभा।

एमसीबी/चिरमिरी :: बीते 09 सालों से लगातार यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा आयोजित होने वाला बहरूपिया प्रतियोगिता आज अपने 10 साल में प्रवेश कर साल के प्रथम रविवार को चिरमिरी हल्दीबाड़ी में आयोजित हुआ। इस आयोजन में चिरमिरी, खड़गवां, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर के अलावा आस पास के जिलों समेत सीमावर्ती प्रदेश मध्यप्रदेश के कलाकारों द्वारा अदभुत, अचंभित,

आश्चर्यजनक बाहरी कला के माध्यम से संदेशों का विलक्षण प्रतिभा से भरा प्रदर्शन दर्शकों के समक्ष रखा गया। राजधानी रायपुर से सीधे अपने विधानसभा के चिरमिरी पहुंचे क्षेत्र के सरल सहज और लाडले विधायक व साय सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बहरूपिया प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान पूरे कलाकारों से मिलकर अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनका हाल चाल जाना और नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। बहरूपिया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंच से कहा कि चिरमिरी हर क्षेत्र में अपने ऊंचाइयों को छू रहा है, मनेंद्रगढ़ का पूरा विधानसभा एक परिवार है और हम सब मिलकर लगातार हर क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे है, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही है, आवागमन के साधन बढ़ रहे है, व्यवसायिक क्षेत्र के रूप से आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाइवलीहुड कॉलेज का विस्तार हुआ है, बंद पड़े माइंस चालू हो रहे है। ऐसे तमाम बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, नई रेल लाइन आ रही है।

घर घर में CSEB बिजली पहुंचाने की दिशा में बड़ा काम हो रहा है। घर घर पानी के लिए बड़ी योजना बन चुकी है ये कोई पॉलटिकल बात नहीं कर रहा हु लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाह रहा हु कि हम तब तक संपूर्ण विकास नहीं कर सकते जब तक आपसी सौहाद्र, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक ना हो। आज का यह बहरूपिया कार्यक्रम इसी का उदाहरण है। चिरमिरी में बहरूपिया का यह कार्यक्रम इसी सौहाद्रपूर्ण वातावरण का परिचायक है। और इसी तरह हम सब को मिलकर चिरमिरी के लिए काम करना है। अभी मैने ड्रोन से चिरमिरी के उस छटा को देखा जिसे देखकर लगता ही नहीं है कि यह चिरमिरी का दृश्य हो सकता है। इसे कोई सरकार नहीं बदल सकती। नगर के एक एक व्यक्ति समाज यदि संकल्प कर ले कि हम अंतिम लड़ाई तक लड़ेगे, चिरमिरी को बचाने के लिए तब जाकर पुरानी चिरमिरी जो एक लाख की आबादी से घटकर कम हुआ वह फिर से बहुत कम समय में ही फिर एक लाख को पार कर जाएगा। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि चूंकि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं और इसके साथ कई विभाग सेहद से जुड़े मसलों पर आते है जिसमें एक महत्वपूर्ण विभाग ड्रग विभाग है । नशीली दवा, इंजेक्शन को लेकर जब प्रदेश का डाटा देखता हूं तो बड़े चौंकाने वाले परिणाम सामने आते है। प्रदेश के युवाओं में नशे की लत बहुत बढ़ चुकी है और जब मैं मुलाकात या प्रचार के लिए पैदल चिरमिरी की गलियों में जाता हु तो इस दौरान 18 से 21 साल के कई नौजवान की हालत ऐसी होती है खुद को भी पहचानने के हालत में नहीं होते है इसके लिए सरकार सिर्फ कड़े नियम ला सकती है, कानून बना सकती है लेकिन उसके लिए समाज को आगे आना पड़ेगा, एक एक समाज के व्यक्ति को संकल्पित होना पड़ेगा तभी विकास के असल मायने को हम सिद्ध कर पाएंगे।

विदित हो कि लगभग सैकड़ों की संख्या में बहरूपिया कला का प्रदर्शन कर रहे कलाकारों में दो चरणों में पुरस्कार का वितरण मंच पर आसीन अतिथियों के द्वारा किया गया । एकल से पांच और समूह से पांच के साथ कमेटी की ओर से विशिष्ट पुरस्कार था सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा गठित निर्णायक मंडलों की अंक तालिका के अनुसार प्रथम स्थान, टोकन नंबर 19 से अर्जुन जायसवाल जो कि अघोरी के रूप में,

द्वितीय स्थान, टोकन नंबर 17 से विनय देशमुख जो कि शिव शंभू के रूप में, तृतीय स्थान, टोकन नंबर 10 से आचमन सिंह जो कि जादूगर के रूप में, चतुर्थ स्थान, टोकन नंबर 43 से अवधेश जो कि एक पेड़ मां के नाम के रूप में और पंचम स्थान, टोकन नंबर 26 से भुनेश्वर जो कि झांसी की रानी के रूप में तथा समूह में प्रथम स्थान, टोकन नंबर 107 से आर 6 माइंस जो कि नशामुक्ति के रूप में, द्वितीय स्थान, टोकन नंबर 108 से आयुष एवं अंशिका जो कि विष्णु, बामन के रूप में, तृतीय स्थान, टोकन नंबर 119 से जान मारे ग्रुप जो कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के रूप में, चतुर्थ स्थान, टोकन नंबर 111 से सियाराम ग्रुप जो कि कलकत्ता हत्याकांड के रूप में तथा पंचम स्थान, टोकन नंबर 115 से सुनील एंड ग्रुप जो कि महादेव की टोली के रूप में स्थान प्राप्त किए इन सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया वही मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को मोटरसाइकिल और स्कूटी की चाबी प्रदान कर विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण के पूर्व मंच पर आसीन अतिथियों को कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

By :: newsnt24live

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button