Uncategorizedअपराध - दुर्घटनाएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागमध्यप्रदेश

अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवसायी ने तहसीलदार पर किया हमला।

एमसीबी ब्रेकिंग न्यूज: अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, युवक हिरासत में

एमसीबी,मनेंद्रगढ़ ::  जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ शहर के मौहारपारा गोपाल शीत गृह के पास नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर अतिक्रमण हटाने पहुंचें तहसीलदार को व्यवसायी ने थप्पड़ जड़ दिया। मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त द्वारा बीते एक सप्ताह से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने राजस्व, नगरपालिका और पुलिस अमले के साथ कार्रवाई किया जा रहा है। शुक्रवार को तहसीलदार द्वारा शहर के मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवसायी के साथ तहसीलदार की बहस हो गई। इस बीच व्यवसायी नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को एक थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद पुलिस बल नितिन अग्रवाल को थाने लेकर आई और तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर बीएनएस 2023 धारा 121 (1), 132,221,296,351 (2), 115 (2) लगाने के बाद पुलिस ने नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया।

सीमेंट हटाने को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाले नितिन अग्रवाल की सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाइवे की नाली है। नाली में दुकान का सीमेंट सीट रखा हुआ था जिसे तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने जल्दी हटाने को कहा जिस पर नितिन अग्रवाल भड़क गया और तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया।

अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर के व्यापारी वर्ग में रोष है। पिछले सप्ताह भी अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी वर्ग द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था कि कार्रवाई करने से पूर्व उन्हें सूचित किया जाये। परंतु प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है और अचानक जेसीबी लेकर तोडफोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी जा रही है। आज की घटना को लेकर भी व्यापारी वर्ग द्वारा थाने का घेराव कर नारे बाजी की गई।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button