Uncategorizedछत्तीसगढ़राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

सार्वजनिक संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया ग्राम ठाकुरपाली में ।

सार्वजनिक संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया ग्राम ठाकुरपाली में

 

शक्ति :: नवीन जिला सक्ति डभरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ठाकुरपाली में साप्ताहिक सार्वजनिक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है आज 18/12/2024 से लेकर कर 25/12/2024 तक आप को बता दे की आज 18/12/2024 को बुधवार कलश यात्रा, देव स्थापना आरती!और 19/12/2024 को गुरुवार गोकर्ण चरित्र परीक्षित जन्म एवं ध्रुव चरित्र और 20/12/2024 शुक्रवार प्रहलाद चरित्र वामन अवतार की कथा और 21/12/2024 शनिवार को श्री राम लीला विवाह एवं श्री राम राज्य की कथा

और 22/12/2024 रविवार को श्री कृष्णा जन्म एवं माखन चोरी, रास लीला और 23/12/2024 सोमवार को रुकमणि विवाह और 24/12/2024 मंगलवार को सुदामा चरित्र एवं ज्ञान भक्ति चर्चा चढ़औत्री और 25/12/2024 बुधवार को सहस्त्र धारा स्नान पूर्णहुति चढ़औत्री और आचार्य श्री भागवत प्रसाद जी कथा समय 03 बजे से 06 बजे तक और कथावाचक महाराज पुराणिक महाराज (त्रिवेणी संगम मधुवन मरघटी वाले मो. न. 9340617043)और कथावाचिका पूज्यदेवी चन्द्रप्रभा बैष्णव (चंद्रपुर धाम डभरा ) समस्त भक्त जन को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की सभी भाई बहनो सुनने के लिए आये ग्राम ठाकुरपाली में एवं बाहर से भी आये संगीतमय श्रीमद भागवत कथा को सुनने के लिए ग्राम ठाकुरपाली में कथा को सुनने।

By :: newsnt24live 

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button