Uncategorizedएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागभाजपाराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसरगुजा संभाग

आर एस एस कार्यकर्ता भाजपा के कद्दावर नेता रेवा यादव बनाए गए विधायक प्रतिनिधि।

जमीनी स्तर पर भाजपाइयों में बड़ा चेहरा और लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं रेवा यादव

बैकुंठपुर कोरिया – जैसा की आगामी दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन होने को है और जिन चुनावों में भी अन्य चुनावों की तरह भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी के तहत मजबूती से दायित्व निर्वहन के लिए तैयार है । जिला पंचायत चुनाव हो या फिर विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन बतौर भाजपा नेता रेवा यादव भाजपा के लिए बहुत ही प्रभावी और सक्रिय भूमिका रखते हैं । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कोरिया शाखा में जुड़े हैं और संघ की सभी गतिविधियों में पूरी सहभागिता देते हैं । जिला पंचायत स्तरीय विगत कई चुनावों में क्षेत्र में रेवा यादव का काफी प्रभाव देखा गया है । खुद के लिए तो नहीं परन्तु अलग अलग निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष निर्णायक स्थिति के परिणामों को लाने की महारत रखते हैं । माना जाता है की जिले के तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत खास शख्शियत की तरह हैं । भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियां हों या फिर चुनावी रणनीतियां । भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा खेमा बजरंग स्वीट्स यानी की रेवा यादव के यहां से कूच करता है । रेवा यादव आर एस एस और भाजपा के साथ क्षेत्रीय विधायक भईया लाल राजवाड़े के लिए भी कर्मठ नेता रहे हैं । इनकी इसी कर्मठता और विश्वशनीयता के मद्देनजर बैकुंठपुर के विधायक भईया लाल राजवाड़े ने उन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । अवगत करा दें की क्षेत्रीय विधायक भईया लाल राजवाड़े के बतौर प्रतिनिधि रेवा यादव उनके जिला स्तरीय सभी प्रशासनिक कार्यों को देखेंगे और मिले दायित्व का निर्वहन करेंगे । रेवा यादव के प्रतिनिधि चुने जाने पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता , सामाजिक संगठन,समाज सेवी संगठन के लोगों सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है ।

By : newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button