Raipurअपराधछत्तीसगढ़पुलिस विभागराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीय

रायपुर थाने में जाम, वर्दी हुई बदनाम – सच दिखाने पर फिर एक पत्रकार पर हमला।

थाने में शराब पी रहे थे पुलिसकर्मी, फोटो लेने पर पत्रकार का मोबाइल छीना और की मार-पीट……

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शर्मसार कर देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित राखी थाने में पुलिसकर्मी पुलिस थाना में ही बैठकर खुलेआम शराब पी रहे थे।

रायपुर न्यूज नेटवर्क और RNN24 डिजिटल न्यूज चैनल के रिपोर्टर राखी थाने में अपने एक परिचित का बयान दर्ज कराने अटल नगर स्थित राखी थाने पहुंचे थे। जहां प्रथम तल में खुले आम शराब की बोतलें ले जाई जा रही थी। जिज्ञासावश पत्रकार ने यह जानने का प्रयास किया की ये शराब की बोतलें थाने क्यों लाई गई है। क्या ये जब्ती की कार्यवाही है या किसी केस का ऐविडेंस है। प्रथम तल पहुंचने पर देखा तो पाया की एक प्रधान आरक्षक वर्दी में और तीन पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में खुले आम शराब पी रहे हैं।

इसी बीच शराब पार्टी की मोबाइल फोन से फोटो खींच लेने पर राखी थाने के अंदर ही पुलिस कर्मीयों ने पत्रकार का हाथ मोड़कर मोबाइल छीन लिया और मारपीट शुरू कर कर दी। पत्रकार द्वारा अपना आई कार्ड दिखाने पर जैसे तैसे छोड़ा और मोबाइल वापस किया गया।

साथी पत्रकारों से संपर्क के बाद जब कुछ पत्रकार राखी थाने पहुंचे तो मामले को रफा-दफा करने की कोशिश शुरू कर दी गई। दो घंटे तक प्रस्तुत आवेदन ही स्वीकार नहीं किया गया। इस पूरे मामले की जानकारी जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी गई तब कहीं आवेदन स्वीकार कर पावती दी गई।

अब इस पूरे मामले में देखने वाली बात यह होगी कि राजधानी की पुलिस अपने इन शराबी आरक्षकों के ऊपर कोई कार्यवाही करती है या मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। एक पत्रकार के साथ किये गये कृत्य से यह समझा जा सकता है कि राजधानी की पुलिस आम नागरिकों के साथ कितनी संवेदनशील होंगी ?

By :: newsnt24live 

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button