Uncategorizedएम सी बीकोरियाछत्तीसगढ़भाजपामध्यप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीय

जिला विभाजन से प्रभावित खड़गवां के 33 ग्राम पंचायत हुए कोरिया में शामिल।

विधायक भईया लाल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार जिले वासियों को दी बधाई

बैकुंठपुर,कोरिया – छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस की भूपेश सरकार और बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने कोरिया जिले का अन्यायपूर्ण विभाजन कराकर जो समस्त जिले के भौगोलिक क्षेत्रों को क्षत विक्षत कर दिया गया था और कोरिया जिले के वजूद को मिटाने का घटिया कृत्य किया गया था । जिसके परिणाम स्वरूप खड़गवां बचरा पोड़ी अंतर्गत 33 ग्राम पंचायत ऐसे थे जिन्हें जिला विभाजन बाद से ही कांग्रेस सरकार ने अधर में लटकाकर रखा था । और इन ग्राम वासियों को जिले में अपनी स्थाई पहचान तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था । जिसको लेकर उक्त सभी ग्राम वासियों ने बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े से अपनी परेशानियों को रखते हुए मांग किया था की हमें पुनः कोरिया जिले में शामिल किया जाए । जिसके मद्देनजर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष इस बात को रखते हुए उक्त 33 ग्राम पंचायत को कोरिया जिले में शामिल करने की मांग की गई थी । जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रीय विधायक के महत्वपूर्ण मांग को अहमियत देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय छत्तीसगढ़ ने 6 दिसंबर को राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन कराया और छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम 1993 की धारा 10 उपधारा 2 धारा 127 के तहत राज्य सरकार ने खड़गवां और बैकुंठपुर विकासखंड की सीमाओं का पुनः निर्धारण कर दिया । जिसके बाद अब नए परिसीमन के अनुसार बैकुंठपुर विकासखंड अंतर्गत 87 ग्राम पंचायत से बढ़कर संख्या 120 हो गई है । कोरिया जिले अंतर्गत बैकुंठपुर विकासखंड में शामिल होने वाले ग्राम सोस,गोविंदपुर,बंजारी डांड, गढ़तर,सागरपुर,गेजी, टेडमा,बड़ेसालही,बड़ेकेलुआ,वैमा,मुगुम,बारी, छुरी, अमका, सकारिया, तोलगा, बचरा,भरदा,कदमबहरा, जिलीबांध, जिल्दा,सांवला, पड़िता,पोड़ी, छोटे साल्ही, चिरमी, इंद्रपुर, ख़धौरा, गणेशपुर, पटमा,ताम डांड ,कंहारबहरा,करवा शामिल हुए हैं । विधायक भईया लाल राजवाड़े ने कहा की अन्यायपूर्ण विभाजन का दंश जिस तरह कोरिया जिले के नागरिकों को कांग्रेस की भूपेश सरकार और बैकुंठपुर की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव की करतूतों के कारण झेलना पड़ा वह भूलने योग्य नहीं है । विधायक भईया लाल राजवाड़े 33 ग्राम पंचायत को कोरिया जिले में शामिल करने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार जताया है साथ ही कोरिया जिले वासियों को बधाई दी है ।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button