Uncategorized

सोनहत-जनपद पंचायत सोनहत के बाबू दीप चंद्र शिवहरे समस्त पदों से हटाए गए

सरपंच सचिव की लगातार मिल रही थी शिकायत

जनपद के बाबू समस्त प्रभारो से हटाए गए अब निर्वाचन शाखा में हुए संलग्न


सोनहत।। जनपद पँचायत के बाबू दीप चंद्र शिवहरेā को सीईओ सोनहत ने समस्त प्रभारो से मुक्त कर दिया है इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है आदेश में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, निर्वाचन भवन, सेक्टर 19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला रायपुर का पत्र क्रमांक एफ-35-01/तीन (एक)-1/पंचा. निर्वा./निर्वा नामा/2024/1531 नवा रायपुर दिनांक 10.09.2024 का हवाला देते हुए निर्देशित किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार / पुनरीक्षित किया जाना है. उक्त निर्देश के पालन में श्री दीपचन्द्र शिवहरे सहायक ग्रेड़-02 जनपद पंचायत सोनहत को चुनाव कार्य में संलग्न करते हुये उनके द्वारा संचालित समस्त शाखाओं से उन्हे पृथक कर श्री दिनेश कुमार कुशवाहा सहायक ग्रेड़-02 जनपद पंचायत सोनहत को आगामी आदेश पर्यन्त तक श्री दीपचन्द्र शिवहरे सहायक ग्रेड-02 के समस्त शाखाओं का संचालन करने हेतु आदेशित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button