कोरिया जिले में पुलिस महानिरीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण, लापरवाहियों पर जताई नाराजगी।
कोरिया जिले में पुलिस महानिरीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण, लापरवाहियों पर जताई नाराजगी
कोरिया। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग (भा.पु.से.) ने 6 दिसंबर 2024 को जिला कोरिया का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रक्षित केंद्र कोरिया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, और थाना पटना का विस्तृत निरीक्षण किया।
परेड ग्राउंड में सलामी और स्कॉट ड्रिल
निरीक्षण की शुरुआत रक्षित केंद्र कोरिया के परेड ग्राउंड में जवानों द्वारा दी गई सलामी से हुई। आईजी ने परेड में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया और टोलीवार स्कॉट ड्रिल कराई। उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुकरणीय टर्नआउट वाले कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
वाहन शाखा में अनियमितताएं, अधिकारी को फटकार
वाहन शाखा के निरीक्षण के दौरान रिकार्ड संधारण में लापरवाहियां पाए जाने पर आईजी ने नाराजगी जाहिर की और शाखा प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सरकारी वाहनों की स्थिति और रखरखाव में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए।
आर्म्स और स्टोर शाखा का निरीक्षण
आईजी ने आर्म्स शाखा और स्टोर शाखा का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों को समय पर सामग्री वितरित करने और उनके रखरखाव में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
दरबार में सुनीं कर्मचारियों की समस्याएं
रक्षित केंद्र में आयोजित पुलिस दरबार में आईजी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं। स्थानांतरण, बच्चों की शिक्षा निधि, पानी की समस्या, और मेडिकल बिल भुगतान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। आईजी ने इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाना पटना का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुए आईजी ने कार्यालयीन रिकॉर्ड की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश दिए।थाना पटना के निरीक्षण में रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी और विवेचकों को फटकार लगाई। आईजी ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने और कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त न करने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (भा.पु.से.), डीएसपी श्याम मधुकर, एसडीओपी बैकुंठपुर राजेश साहू, डीएसपी अजाक नेल्सन कुजूर, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आईजी ने कहा कि अनुशासन और रिकॉर्ड प्रबंधन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।