सरगुजा के आबकारी विभाग उड़न दस्ता ने चिरमिरी में मारा छापा और ले उड़े कई लाख रुपए सूत्र।
सरगुजा के आबकारी विभाग उड़न दस्ता ने चिरमिरी में मारा छापा और ले उड़े कई लाख रुपए सूत्र,एक पत्रकार के घर भी बिना सूचना बिना वारंट के छापामारी करने पर घर में कोई मादक पदार्थ न मिलने से पहुंचा थाने ......
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई जगहों पर काफी मात्रा में मादक पदार्थ जैसे गांजा उड़न दस्ता टीम ने पकड़ा भी लेकिन उसके बाद किसी तरह की कार्रवाई नही की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया गया जब हमारे द्वारा इस मामले की जानकारी लेने के लिए अंबिकापुर के आबकारी विभाग के उड़न दस्ता के अधिकारी रंजीत गुप्ता जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सिर्फ दुकानों में जांच की गई है हमने किसी के घरों में छापा नहीं मारा और हमें कुछ भी नहीं मिला जो कि सरासर आबकारी विभाग के अधिकारी रंजीत गुप्ता द्वारा झूठ बोलते हुए गलत जानकारी दी गई । क्योंकि एक व्यक्ति जिसका नाम दामोदर दास निवासी हीरागिर हल्दीबाड़ी जो कि नई दुनिया अखबार का पत्रकार है उनको भी आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान किया गया उनके घर छापा मारा गया एवं अभद्र भाषा से बात भी की गई सोचने की बात तो यह है कि अब पत्रकार के घरों को भी अधिकारी नहीं छोड़ रहे जबकि वहां कुछ भी नई मिला । दामोदर दास द्वारा लिखित शिकायत सीएसपी कार्यालय चिरमिरी में की गई है कि आबकारी टीम द्वारा मेरे घर जबरन घुसकर तलाशी ली गई और मेरे कवर्ड में रखे हुए ₹30,000 भी लेकर चले गए यह बोल कर कि हमारा दो गाड़ी का खर्चा कौन देगा जबकि दामोदर दास द्वारा थाने में शिकायत किया गया है कि मेरे यहां आबकारी विभाग द्वारा छापा मारा गया है जिसका प्रमाण दामोदर दास निवासी हीरागिर शिकायत कर्ता मीडिया को वीडियो क्लिप साझा किया जो ये प्रमाणित करता है कि आबकारी विभाग के अधिकारी द्वारा छापेमारी दामोदर दास के घर पर की गई है।
अगर देखा जाए तो इस तरह एमसीबी की लोकल पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर भी यह सवाल खडा होता हैं कि अगर अंबिकापुर की टीम या बाहर की कोई टीम आकर छापेमारी कर सकती है और सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की काफी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त किया गया, तो यहां की लोकल पुलिस टीम और प्रशासन के नाक के नीचे से पुरा खेल बदस्तूर चलता आ रहा है क्या यह सारा ममला लोकल टीम से मिली भगत का है या कुछ और ही बात है ,,.?