Uncategorizedउत्तरप्रदेशएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागमध्यप्रदेशसरगुजा संभाग

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बड़ा बाजार को जिला अस्पताल बनाने की तैयारी, बड़ा बाजार में हटाया गया अतिक्रमण।

अस्पताल के आसपास चला बुलडोजर, पांच डॉक्टर आवास व अवैध दुकानों को ढहाया,दिसम्बर के पहले सप्ताह जिला अस्पताल के उद्घाटन करने की हो रही है तैयारी, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे उदघाटन

एमसीबी,चिरमिरी :: बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब जिला अस्पताल का शुभारंभ करने की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की टीम की उपस्थिति में बीते गुरुवार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई, जिसके तहत बड़ा बाजार में स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी समेत अवैध रूप से कब्जा कर बनाए दुकानों को तोड़ा गया है । अब यहां नीचे पार्किंग व शापिंग कॉम्पलेक्स व डॉक्टर्स कॉलोनी का निर्माण होगा। वहीं, बस स्टैंड अब मुख्य बाजार से हटाकर सीताकुंड के पास शिफ्ट किया जाएगा।

गुरुवार की सुबह 10 बजे से ही शुरू कर दी गई कार्रवाई

गुरुवार की सुबह 10 बजे से एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार से लगे पांच आवास और 4 दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर हटाया गया। अब उक्त क्षेत्र में नीचे पार्किंग व ऊपर डाक्टरों के लिए आवास का निर्माण होगा । ज्ञात हो कि नवगठित एमसीबी जिले के जिला अस्पताल का फिलहाल संचालन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बड़ा बाजार में होना है । जिसके लिए जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की टीम पूरी ताकत के साथ जुट गई है ।

बताया जा रहा है कि इस दिसम्बर महीने में जिला अस्पताल का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे।

कार्रवाई से पहले 3 ओर से सड़क को किया गया ब्लॉक 

डॉक्टर्स कॉलोनी व अवैध दुकानों को हटाने के लिए पुलिस ने छोटा बाजार, हल्दीबाड़ी समेत गोदरीपारा के सड़क को सुबह 10 बजे से ही ब्लॉक कर दिया था। इस दौरान अवैध कब्जा करने वाले दुकान संचालक अपने जरूरी सामान ले गए। इसके बाद जेसीबी की मदद से अस्पताल से लगे डॉक्टर्स आवास व अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। जिला अस्पताल के लिए अस्पताल बनने से क्षेत्र में

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।

इस संदर्भ में चर्चा करने पर चिरमिरी एसडीएम विजेंद्र सिंह सारथी ने बताया कि जिला अस्पताल का संचालन बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नवनिर्मित भवन में होना हैं। जल्द ही बड़ा बाजार हॉस्पिटल को जिला अस्पताल का दर्जा मिलेगा। इसके लिए यातायात व्यवस्था, एम्बुलेंस के आने-जाने के लिए सड़क का चौड़ा होना जरूरी हैं। यहीं वजह हैं कि डॉक्टर्स कॉलोनी व अवैध दुकानों को तोड़ जा रहा है।

वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने बताया कि सरकारी आवास खाली कराने के बाद अस्थाई रूप से उन्हें रहने के लिए एसईसीएल के क्वार्टर उपलब्ध कराए गए हैं। जिला अस्पताल के निर्माण से दूर के मरीज यहां इलाज करने आएंगे। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ़ के लिए जो आवासीय मकान और भवन बना था, उसे भी तीन जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ने का काम किया जा रहा है. खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया. इस कार्रवाई के लिए प्रशासन ने पहले ही नोटिस दे दिया था. ऐसे में जिनके दुकानों को नोटिस दिया गया था, उन लोगों ने गुरुवार को ही मजदूर लगाकर अपनी दुकानों को तोड़कर गिराया. लोगों का कहना है कि चिरमिरी के विकास के लिए हम सब प्रशासन के साथ हैं. अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही शनिवार को भी जारी है ।

स्थानीय दुकानदार इंद्रजीत सिंह छावड़ा ने बताया कि अस्पताल के लिए जगह कम पड़ रही थी. इसलिए दुकान और पुराने जर्जर मकान तोड़ने की बात कही गई. पहले सम्मन आया. फिर हमने स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के शुभारंभ के लिए आप सबके सहयोग की आवश्यकता है । जिसके बाद हमने मंत्री जी की बात मानी और अपनी दुकान को खुद तुड़वाया है।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

Related Articles

Back to top button