Uncategorizedअपराध - दुर्घटनाएम सी बीकोरियाछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागसंपादकीयसरगुजा संभागसूरजपुर

सूरजपुर #हदीस नाम का शख्स कौन है जो लोगों को शिकायत से रोक रहा और पैसे दिलाने की गारंटी ले रहा?

सूरजपुर@हदीस नाम का शख्स कौन है जो लोगों को शिकायत से रोक रहा और पैसे दिलाने की गारंटी ले रहा?

सूरजपुर :: जिला सूरजपुर के शिवप्रसादनगर निवासी महाठग अशफ़ाक उल्लाह 11 दिन की रिमांड के बाद 12 दिसंबर को जेल दाखिल हो गए, पुलिस ने अशफ़ाक से ठगी की पूरी जानकारी निकालने के लिए उसका तीन बार रिमांड लिया था, पहली बार 5 दिन का फिर दो बार तीन-तीन दिन का इसके बाद अब पूछताछ के बाद अशफ़ाक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, अशफाक उल्लाह के विरुद्ध अभी तक 101 शिकायत पत्र सूरजपुर पुलिस को मिल चुके हैं, जिसमें ठगी की रकम तकरीबन 9 करोड रुपए मानी जा रही है, अशफाक उल्लाह के विरुद्ध 101 लोगों ने लिखित शिकायत की है पर अभी तक इन शिकायतों पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है पर जांच अंदर खाने में हो रही है, अब देखना यह है कि पुलिस किस तरह से इन 101 ठगी के शिकार हुए लोगों को न्याय दिलाता है? वैसे इस मामले में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक का साफ कहना है की कार्यवाही होगी और जो भी इसमें दोषी है कोई भी नहीं बचेगा। अशफ़ाक उल्लाह ठगी के मामले में काफी बड़ा गिरोह चला रहा था, पुलिस अशफाक से काफी चीज उगलवा चुकी है और धीरे-धीरे बड़ी कार्रवाई की दिशा में बढ़ रही है अशफाक को जेल भेजने के बाद दो और साथियों को गिरफ्तार किया है और उनसे भी पूछताछ के लिए चार दिन का रिमांड लिया है, वहीं कुछ संदेही इस मामले में फरार हैं जिन्हें पुलिस तलाश रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर के अप.क्रमांक 558/24,650/24,651/24 धारा 420,506,34 आईपीसी,छ.ग.के निपेक्षको के हितों का सरंक्षण अधि. की धारा 10 में आरोपी अशफाक उल्लाह का पुलिस रीमाण्ड समाप्त होने पर न्यायायिक रीमाण्ड पर भेजा गया तथा उक्त अपराध में आरोपी नाजिर हुसैन पिता मुख्तार अंसारी 33 वर्ष तथा वसीम अकरम पिता आजम अंसारी 30 वर्ष दोनो निवासी सोनपुर को 12.12.2024 को गिरफ्तार कर 4 दिन का पुलिस रीमाण्ड लिया गया है, अब पुलिस इससे भी पूछताछ करेगी और कई राज को खुलवाएगी, सूत्रों का ऐसा दावा है कि जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनसे से कई अहम राज खोल सकते हैं, और भी गिरफ्तारी इसमें हो सकती है ठगी के पैसे के तह तक भी पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह ठगी का पैसा सही में अशफाक ने खर्च कर दिए या फिर कहीं पर गाड़ कर रखा है? दस्तावेज साक्षी से लेकर बैंक ट्रांजैक्शन तक पर पुलिस नजर बनाई हुई है बैंक कर्मियों से भी पूछताछ हो सकती है। अभी तक बीएमडब्ल्यु, क्रेटा, वर्ना कार सहित करीब 1 करोड़ से अधिक की गाड़ियां जब्त किया गया है। आरोपी के खाते और शिकायतों की जांच लगातार जारी है कुछ संदेहियों से भी शुरुआती पूछताछ  की गई है जिनके बयानों की सत्यता की जांच की जा रही है ।तस्दीक बाद अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
अशफाक उल्लाह की डायरी के कुछ पन्ने हाथ लगे , सूत्रों के अनुसार लेनदेन का जिक्र है पन्नो में
अशफाक उल्लाह की एक गोपनीय डायरी के कुछ पन्ने हांथ लगे हैं। इन पन्नों में लेनदेन का जिक्र है। यह लेनदेन किनसे हुआ है कितना लेनदेन हुआ है वह इसमें लिखा है। अब इन पन्नों की जानकारी कितनी सही है यह तो कहना मुश्किल है लेकिन पन्नों की जानकारी में भी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं लिखा हुआ है।
अशफाक उल्लाह व उसकी महिला मित्र का था जॉइंट अकाउंट…महिला मित्र को भी खूब ट्रांसफर किया गया है पैसा:सूत्र
असफाक उल्लाह और उसकी महिला मित्र का ज्वाइंट अकाउंट था और उसमें भी खूब सारा पैसा लेनदेन हुआ है यह भी सूत्रों का दावा है। महिला मित्र कौन है और उसके खाते में यदि लेनदेन हुआ है तो यह जांच का विषय है। अब यह देखना है कि क्या इस संदर्भ में जांच होती है या नहीं। महिला मित्र के खाते में कितने पैसे आए कितने गए यह जानना आवश्यक है।
अशफाक के शागिर्द जो है नगर सेठ वही शिकायतकर्ता को रोक रहे शिकायत करने से, और दे रहे हैं आश्वासन की असफाक छूट कर आएगा तो पैसा मिलेगा
असफाक का शागिर्द जो नगर सेठ है वह लेनदारों को रोक रहा है, और उन्हें आश्वासन दे रहा है कि अशफाक छुटकर आयेगा तो उनका पैसा मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि इसलिए लोगों की तरफ से शिकायत कम दर्ज की जा रही है। अब नगर सेठ के आश्वासन में कितना दम है? कितना ठगे गए लोगों विश्वास करना चाहिए? यह तो ठगे गए लोगों का विषय है, लेकिन यदि ऐसा है तो ठगे गए लोग निश्चित ही पैसा नहीं पाने वाले और ठगी की रकम उन्हीं की वापस होगी जिन्होंने शिकायत दर्ज की है यह सूत्रों का कहना है।
अशफाक के जांच को प्रभावित करने में लगा है शिवप्रसादनगर का एक नगर सेठ
असफाक की जारी जांच को प्रभावित करने में शिवप्रसाद नगर का नगर सेठ लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह हर दांव पेंच लगा रहा है और हर संपर्क राजनीतिक और पुलिस का वह आजमा रहा है। अशफाक की गिरफ्तारी और उसकी रिहाई तय एक प्लान है और नगर सेठ ही इसका मास्टर माइंड है यह भी बताया जा रहा है।
यह हदीस नाम का शख्स कौन है जो लोगों को शिकायत से रोक रहा और पैसे दिलाने की गारंटी ले रहा?
हदीस नाम का व्यक्ति ठगी के शिकार लोगों को रोक रहा है उन्हें पैसा वापस मिलेगा यह वह उन्हें समझा रहा है यह कौन है? यह अब जांच दल को पता करना चाहिए। हदीस किसी परिचय का मोहताज नहीं है उसके कारोबार को लेकर कोई भी अनभिज्ञ नहीं है ठगी के मामले में हदीस का नाम पर काफी सुर्खियों में रहा है और अभी भी वह सुर्खियों में है, सूत्रों का कहना है कि हदीस नाम का व्यक्ति अशफाक का रिश्तेदार है और वह ठगी की शिकायत करने वाले को डरा धमका कर रोक रहा है और उन्हें आश्वासन भी दिला रहा है कि पैसे मिल जाएंगे, बस उसे एक बार छूट कर बाहर आने दो, वही ठगी के मामले में हदीस भी अछूता नहीं है इस तक अभी तक पुलिस क्यों नहीं पहुंच पाई यह भी समझ के पार हैं? सूत्रों का यह भी कहना है की हदीस की मदद एक भाजपा का बड़ा नेता कर रहा है जिस वजह से हदीस तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
सूरजपुर थाने का कौन सहायक उप निरीक्षक अशफाक के महिला मित्र के संपर्क में?
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच दल में शामिल सहायक उप निरीक्षक की भूमिका अब अशफ़ाक उल्लाह मामले में संदिग्ध बताई जा रही है, दवा है की सहायक उप निरीक्षक अशफाक के महिला मित्र के संपर्क में है और लगातार उससे बातचीत हो रही है, यह वही महिला मित्र है जो अशफाक के साथ मिलकर शेयर मार्केट का धंधा फैला कर ठगी कर रहे थे, अभी तक इस महिला मित्र तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है पर संपर्क में एक पुलिस कर्मी है जो पूरे मामले की जानकारी वहां तक पहुंचा रहा है, कॉल डिटेल्स निकालाजए तो खुल जाएंगे सारे राज।
11 दिन के रिमांड के आई इतनी शिकायत।

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button