कोरियाछत्तीसगढ़भाजपाराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

पटना वासियों का सुशासन की भाजपा सरकार पर विश्वास पटना क्षेत्र के विकास और उन्नति का प्रशस्त मार्ग – जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी।

नगरीय क्षेत्र में बढ़ा भाजपा का जनाधार,,जश्न के बाद पंचायत चुनाव के लिए भाजपा तैयार………

बैकुंठपुर कोरिया :: निकाय चुनाव 2025 अंतर्गत कोरिया जिले के पटना नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह की जोरदार जीत पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सुशासन की भाजपा सरकार पर विश्वास करके पटना वासियों ने क्षेत्र के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर लिया है । पटना नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह के पक्ष में पटना के मतदाताओं द्वारा दिए गए जनसमर्थन को पटना वासियों का अच्छा निर्णय बताते हुए कहा की पटना वासियों ने मोदी की गारंटी और विष्णुदेव सरकार के सुशासन पर मुहर लगाकर पटना क्षेत्र के चहुमुखी विकास को भाजपा की तीसरे इंजन की सरकार के साथ मजबूती से जोड़ दिया है। जिससे आगामी पूरे कार्यकाल विकास की मुख्यधारा में रहकर पटना नगर पंचायत क्षेत्र ,स्वच्छ सुंदर और सर्वसुविधायुक्त शहर बनेगा व अनेक उपलब्धियों के लिए भागीदारी दर्ज करेगा । जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी ने पटना नगर पंचायत में भाजपा की नगर सरकार बनाने के लिए पटनावासियों का आभार व्यक्त किया है साथ ही समस्त जनमानस को बधाई दिया । श्री तिवारी ने कहा की भाजपा के सुशासन की सरकार का परचम पूरे प्रदेश में जिस तरह नगरीय निकाय चुनाव में लहराया है । कार्यकर्ताओं की उसी मेहनत और ऊर्जा से जिला और जनपद पंचायत सहित पंचायत में भी हम विजयी होने जा रहे हैं । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की अपार मेहनत और एकजुटता की सराहना करते हुए कहा की कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पटना नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों की बड़ी जीत हुई है, पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्पण और निष्ठा ही हमारी ताकत है, जो चुनौतियों के साथ विषम परिस्थिति में भी खुद को साबित करते हुए भाजपा के हर अभियान को सफल बनाते हैं। हम एकजुट होकर जिस तरह पटना नगर पंचायत में विजयी हुए हैं। उसी जीत को पंचायत चुनाव में भी दोहराएंगे । श्री तिवारी ने बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी कृष्ण बिहारी जायसवाल, पटना नगर पंचायत चुनाव प्रभारी पंकज गुप्ता व जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को पटना में मिले ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दिया । और पटना नगरवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए पटना के विकास के लिए निष्ठा पूर्वक समर्पित रहने की बात कही।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button