कोरियाछत्तीसगढ़भाजपाराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

पहले बने चुनाव प्रभारी,अब संगठन ने उपाध्यक्ष बनाने की सौंपी जिम्मेदारी।

कोरिया के दिग्गज भाजपा नेता कृष्ण बिहारी जायसवाल झगराखांड तो महामंत्री पंकज गुप्ता पटना न पं. उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु प्रवेक्षक नियुक्त………

बैकुंठपुर,कोरिया – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन द्वारा कोरिया जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कोरिया जिले का प्रभारी बनाया गया था । साथ ही कोरिया जिले के भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता को भी पटना नगर पंचायत का चुनाव प्रभारी बनाया गया था। उसी के अनुरूप दोनों भाजपा नेताओं ने अपने दायित्व का निर्वहन भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया और संगठन का कार्य किया। जिसके परिणाम स्वरूप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कृष्ण बिहारी जायसवाल ने भाजपा के पक्ष में जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जीत दिलाई । वहीं महामंत्री पंकज गुप्ता को पटना नगर पंचायत चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पटना नगर पंचायत में शांतिपूर्वक सौहार्द बनाए हुए चुनाव सम्पन्न कराया और पटना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाई । इसी तारतम्य में प्रदेश भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण देव सिंह ने पुनः इन दिग्गज नेताओं को नगर पंचायत में भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष बनाने के लिए बतौर प्रवेक्षक बड़ी जिम्मेदारी दी है। और जिसके बाद हर बार की तरह इस बार भी कोरिया के कद्दावर भाजपा नेता कृष्ण बिहारी जायसवाल को झगराखांड नगर पंचायत व कोरिया भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता को नगर पंचायत पटना में उपाध्यक्ष के निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर बात करें इन दोनों नेताओं की तो इनकी कार्य क्षमता संगठनात्मक नजरिए से अभिभाजित कोरिया व विभाजन पश्चात कोरिया जिले में अब तक काफी प्रभावशाली रही है । कार्यकर्ताओं को परिवार की तरह एकजुट रखना और उनका सम्मान,आदर करने की आदत या समझ इनके अब तक के कार्यकाल की अहमियत को दर्शाता रहा है । और कार्यकर्ताओं में भी इनके मार्गदर्शन सहित वरिष्ठ नेताओं के रूप में इन्हें अपने बीच बनाए रखने की इच्छा बनी हुई है। और जिनके मार्गदर्शन में कोरिया के भाजपा कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के मार्ग पर मजबूती से तत्पर हैं ।

By :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button