एम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़निर्दलीयबिलासपुर संभागराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीयसरगुजा संभाग

चिरमिरी के निर्दलीय महापौर प्रत्याशी बलदेव दास ने जारी किया अपना घोषणा पत्र।

20 सालों से कांग्रेस में रहकर दी है चिरमिरी की जनता को सेवा,आगे भी अपनी सेवा जारी रखने के लिए सेब छाप पर वोट देने की कर रहे हैं जनता से अपील।

एम सी बी :: चिरमिरी में रहने वाले बलदेव दास जो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर महापौर के लिए दावेदारी करने जा रहे हैं जिनका निशान 🍎 सेब छाप है ।अपना घोषणा पत्र जारी कर चिरमिरी की जनता से कर रहे हैं आग्रह आगे भी अगर मौका मिला चिरमिरी की जनता ने साथ दिया तो सेवा करना मेरा सौभाग्य होगा ।

 

निर्दलीय प्रत्याशी बलदेव दास ने किया घोषणा पत्र जारी।

नगर निगम चिरमिरी में पीएम आवास योजना को पूरा करेंगे।
नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापना होगी। इससे UPSC, PSC मेंस पास करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए नगरीय निकाय के व्यवसायिक केंद्र में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं दिए जाएंगे।

*बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा का विस्तार होगा।
*छतीसगढ़ के सभी स्कूल और कालेज में मुफ्त वाई-फाई सुविधा तय करेंगे।
*स्कूल और कालेज में छात्रों के लिए फ्री सैनिटरी पैड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
* स्व-सहायता समूह के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक बनाएंगे।
* महतारी वंदन योजना की महिलाओं को ढाई लाख रुपए तक को ऋण और फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
* हर घर में कचरा बाल्टी दी जाएगी। रात में भी सफाई होगी। स्मार्ट वेस्ट मानिटरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा।
* माय सिटी मोबाइल ऐप लान्च किया जाएगा इसमें नगर निगम की सीमाएं आनलाइन होगी।
* हर जोन में एक सेवा केंद्र बनाया जाएगा ताकि बार-बार नगर निगम दफ्तर ना जाना पड़े। नल-जल व्यवस्था को बेहतर करेंगे, पानी टंकियां बनाएंगे।
* सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश के लिए नगर निगम परिक्षेत्र में सक्रीनिंग केंद्र स्थापित करेंगे ।
* हर तालाब को सीवेज ट्रीटर्मेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा, ताकि तालाब स्वच्छ रहें।
* हर नगर निगम क्षेत्र में गोकुल नगर बनाए जाएंगे ताकि गोवंश संरक्षण देखभाल और उनके रहने का बंदोबस्त हो सके।
*कार, दो पहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग का इंतजाम।
*शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी।
*यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष योजना बनाने की दिशा में पहल करेंगे।
*यातायात व्यवस्था के लिए आटो को बढ़ावा दिया जाए। भवत निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा के नियमों का सरलीकरण किया ।
* तालाबो का सुन्दरीकरण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया।
* सभी मुक्तिधामों का उन्नयन कार्य किया जायेगा ।
नगर निगम परिक्षेत्र में वाई- फाई सेवा निशुल्क प्रदान की जावेगी। नये मैदान व उद्यान का निर्माण किया जावेगा ।
* बाजार क्षेत्रों में सुविधा हेतु सार्वजनिक स्थल का निर्माण किया जाएगा!
* मोबाईल एप के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सेवा उपलब्ध करायी जायेगी।
* युवाओं के रोजगार हेतु केरियर काउंसलिंग एवं सेवा केंद्र बनाए जायेंगे ।
* आवारा पशुओं से निगम क्षेत्र को मुक्त किया जायेगा ।
* सार्वजनिक स्थानों (स्कूल, कालेज, गार्डन एवं पीक पीसा) में सी.सी. टी वी कैमरे लगाए जायेंगे।
मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा ।
* सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। 
* हल्दीबाड़ी क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी। वाडों में पेयजल हेतु योजना बनाकर पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा ।
* चिरमिरी को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित किया जाएगा ताकि यहां पर्यटन से जुड़े रोजगार में वृद्धि हो सके
* राज्य सरकार के समन्व्य से लघु उद्योग को बढ़ावा दे कर रोजगार में वृद्धि किया जाएगा।
*क्षेत्र के निवासियों के लिए मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

By :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button