Uncategorizedछत्तीसगढ़संपादकीय

रौताही मेले को लेकर नगर में उत्साह का माहौल, शानदार आयोजन की तैयारी शुरू।

रौताही मेले को लेकर नगर में उत्साह का माहौल, शानदार आयोजन की तैयारी शुरू

शक्ति ::  सक्ती जिले में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले रौताही मेले के शानदार आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है, वहीं विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष नगर में इस मेले को लेकर उत्साह का माहौल नजर आने लगा है। भयमुक्त वातावरण में इस बार यादव समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे रौताही मेले को भव्य रूप देने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं जिसमें मीना बाजार, झूला, विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल, खिलौने एवं अन्य वस्तुओं की दुकान लगेगी। साथ ही महिलाओं के श्रृंगार के लिए आभूषणों की भी दुकानें सजाई जाएंगी।
रौताही बाजार मेला 11 दिसम्बर को शुरू हो रहा है। इस साल बुधवारी बाजार की बजाय रेलवे स्टेशन वार्ड क्र. 15 में आयोजन होगा। प्रसिद्ध रौताही बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग परिवार समेत पहुंचते थे। भोजन बनाकर रात में रुकते थे और मेला घूमते थे। यहां पर 7-8 टूरिंग टॉकीज रात भर चलती थी। सुबह आकर फिर बंधवा तालाब में नहाते थे, फिर दिन में भी रौताही मेला घूमते थे।
धीरे-धीरे यह रौताही बाजार अपना अस्तित्व खोते चला गया। दरअसल रावत बाजार में गुंडागर्दी, छेड़छाड़, लूट की घटनाएं बढ़ गई थी। रावत बाजार अपना अस्तित्व खोते जा रहा था। इस साल फिर से रावत बाजार को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बार जहां रौताही मेला लग रहा है, वहां 8 एकड़ जगह है। मेले में आने-जाने के लिए एक ही गेट बनाया गया है और शेष दिन रावत बाजार लगने में बाकी रह गए हैं। बाहर से आए खेल तमाशा, मीना बाजार, विभिन्न प्रकार के झूले, रेंजर झूले, मौत का कुआं, क्राफ्ट बाजार और कई दुकानें लगनी शुरू हो गई है। आयोजक ने बताया कि इस रौताही बाजार में पार्किंग की सुविधा भी की गई है।

BY :: NEWSNT24LIVE

EDITED BY:: JAMIL ANSARI

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button