सोलर प्लांट की बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे* कोरिया जिले के दुरस्थ वनाचल क्षेत्र रामगढ़ में पिछले दिनों बैट्ररी चोरी के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता aehsan sekh
कोरिया जिले के दुरस्थ वनाचल क्षेत्र रामगढ़ में पिछले दिनों बैट्ररी चोरी के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
1. देव कुमार सूर्यवंशी उर्फ देवा पिता नगीना लाल उम्र 25 वर्ष सा० सिंघाडीपारा रामगढ़ चौकी रामगढ़ थाना सोनहत
2. राज कुमार अगरिया पिता नवलसाय उम्र 35 वर्ष सा० सिंघाडीपारा रामगढ़ चौकी रामगढ़ थाना सोनहत जिला कोरिया (छ०ग०)
मामले में दिनांक 21.10.2024 को प्रार्थी छोटेलाल सूर्यवंशी पिता रामा सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष सा० सिंघाडीपारा रामगढ़ चौकी रामगढ़ थाना सोनहत द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रामगढ़ स्थित सोलर प्लांट में आपरेटर का काम करता है। दिनांक 08.10.2024 को रात्रि में प्लांट में ताला लगाकर घर में सो गया था दिनांक 10.10.2024 को खेलकर देखा तो सोलर प्लांट के दरवाजे का ताला टुटा था पलांट में लगे 60 नग बैटरी में से 04 नग बैटरी गायब था आसपास लोगों में पता किया पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर सोलर प्लांट से 04 नग बैटरी कीमत 20000/ रु. चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी के रिपार्ट पर थाना सोनहत में अपराध क0- 168/2024 धारा 303 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी से पुछताछ कर निशानदेही पर घटना स्थल का
निरीक्षण किया गया। प्रकरण में संदेही देव कुमार सूर्यवंशी उर्फ देव पिता नगीना लाल उम्र 25 वर्ष सा० रामगढ़ के घर की घेराबंदी कर तलब किया उपस्थित मिला। प्रकरण में संदेही देव कुमार सूर्यवंशी से पुछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि दिनांक 08.10.2024 के भोर में प्लांट का ताला तोड कर 04 नग बैटरी निकालकर राहर के खेत में छुपाया एवं दिनांक 10.10.2024 को अपने सहयोगी राज कुमार के साथ मोटरसायकल से बैटरी लेकर विकमपुर आये और जंगल में बैटरी तोडकर उसका तांबा बेच दिये हैं। प्रकरण में आरोपी के निशानदेही पर बैटरी का कवर एवं प्लास्टिक विक्रमपुर जंगल से बरामद किया गया है। प्रकरण के आरोपी देव कुमार सूर्यवंशी उर्फ देव पिता नगीना लाल उम्र 25 वर्ष सा० रामगढ़ एवं राज कुमार अगरिया पिता नवलसाय उम्र 35 वर्ष सा० सिंघाडीपारा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 21.10.2024 के कमशः 12:30 व 12:45 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया सुरज सिंह परिहार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) सोनहत राजेश साहू के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सोनहत हेमत अग्रवाल के सहयोग से आरोपियों की घेराबंदी कर आरोपियो को पकड़ा गया है।
उक्त प्रकरण में उप० निरी० मनोज उपाध्याय, आर० 124 महेन्द्र रजक, चालक आर० 141 रमेश साहू एव डीएफएस उमेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।