Uncategorizedएम सी बीकोरियाछत्तीसगढ़शिक्षा - स्वास्थ्य

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया।

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया


एमसीबी:: भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थानीय संघ खड़गवां के स्काउटर, गाइडर ,स्काउट्स एवम गाइड्स ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट बलविंदर सिंह के आदेशानुसार एवम शैलेन्द्र मिश्रा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंजारीडाँड़ प्रांगण में भारत स्काउट्स एवम गाइड्स के 75वां स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डी. के.उपाध्याय प्राचार्य सेजेस चिरमिरी विशिष्ट अतिथि बलविंदर सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां , मंजीत सिंह परमार प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल मझौली ,राम सिंह राजवाड़े उपनिरीक्षक नर्सरी वन विभाग बंजारी डाँड़, सी ए सी मोहन बंजारे ,कन्हैया रवि ,बसंत महंत डी ए वी चिरमिरी के गरिमामय उपस्थिति में स्काउट गाइड्स ने ध्वज शिष्टाचार एवम सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।


प्राचार्य डॉ डी के उपाध्याय ने स्थापना दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि स्काउटिंग गतिविधियों में शामिल होने से अनुशासित जीवन शैली हो जाती है और यह सुयोग्य नागरिक बनने में सहायक है।विकास खंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि स्काउटिंग अंतर्गत की जाने वाली शिविरों एवम निर्धारित पाठ्यक्रमो से जुड़े रहने पर देश और मानव समाज हित में सेवा कार्य करने का स्वभाव बनते जाता है और उन्होंने यह भी कहा कि मैं स्काउटिंग आंदोलन का आजीवन सदस्य बनना चाहता हूं।

शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने विश्व में स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल तथा प्रारंभ होने की प्रारंभिक तिथि से लेकर भारत स्काउट्स एवम गाइड्स की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले पं. मदन मोहन मालवीय, पं. हृदय नाथ कुंजरू ,डॉ एनी बेसेंट,जी.एस.अरुंडेल, जस्टिस विवियन बोस एवम अन्य महानायकों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किये।कार्यक्रम में स्काउटर शान्तनु कुर्रे ,जितेंद्र सिंह,जीवन राम टोप्पो,के.प्रफुल्ल रेड्डी, वंशगोपाल, डेगमन राजवाड़े,विजय यादव, देव सिंह,रविन्द्र पैकरा,सुनील विंध्यराज,कमलेश,अनुभव गुप्ता एवम गाइडर जेरमिना एक्का ,अंजू महंत, सरिता चौहान तथा संस्था के शिक्षक कविता भगत, अनिता सिंह, उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शान्तनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) एम०सी ०बी ०के द्वारा किया गया एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button