चिरमिरी पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के भीतर गैल्हापानी सबं स्टेशन में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

एमसीबी,चिरिमिरी: प्रार्थी सरजु साय पिता शिवमंगल उम्र 56 वर्ष निवासी डोमनहील का पुलिस चोकी कोरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया किे दिनांक 01.03.2024 के दरम्यारनी गत गेल्हापानी सबस्टेशन का ताला तोड़कर सव स्टेंशन के अंदर घुसकर अज्ञात चोरो द्वारा सव स्टेशन के पी्सी केबल 50 एमएम. का केवल 9-10 मीटर को काटकर ले गये है।

कि प्रारथी के रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 81/24 धारा 457,380 भादवि. कायम् कर विवेचना में लिया गया, घटना के संवंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर पृलिस अधीक्षक एमसीबी. श्री चन्द्र मोहन सिंह द्वारा निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पृलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी व चौकी कोरिया टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों के पता तलाशी के दौरान मुखवीर की सूचना पर संदेही 01. सवि सिंह पिता सोहन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी टिकरापारा बड़ा वाजार, 02. अजय कमार पनिका पिता मोहित लाल उम्र 23 वर्ष निवासी आमानाला गोदरीपारा, 03. अजय सोनवानी उर्फ अज्जू पिता दारा सोनवानी उम्र 20 निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी को तलव कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा चोरी किये केबल से तांवा तार को निकाल कर प्रहलाद ताप्रकार पिता गंगा विष्णु ताम्रकार उम्र 30 वर्ष निवासी कोर्ट के पीछे गोदरीपारा को वेचना वताये बचे गये ताबा तार को आरोपी सुरेनद्र सोनकर पिता निर्भय सोनकर निवासी मौहारपारा वार्ड नं० 10 मनेन्द्रंगढ़ के कब्जे से बरामद कर प्रकरण आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्ययाही में निरीक्षक दीपेश सैनी, चौकी प्रभारी कोरिया सउनि. शेष नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक. संज्रय पाण्डेिय, जय टाकुर, राजेश सिंह, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक अमित गुप्ता, शाहीद परवेज, अम्बुज्ञ सिंह, विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

By : newsnt24live

Edited by: Jamil Ansari

error: Content is protected !!