चावल की वजह से पत्नी को लोहे के रॉड से पीटा, कोरिया की हैरान करने वाली खबर।
CG कोरिया में एक अजीब घटना घटी है. एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ चावल की वजह से पीट दिया……
कोरिया,पटना : छत्तीसगढ़ में चावल का सबसे ज्यादा महत्व है. यहां धान और चावल आय का जरिया भी है. इस बीच कोरिया में एक महिला ने अपने पति को चावल बेचने से मना किया तो उसके पति ने उसे लोहे के रॉड से पीटा. रविवार सुबह 5 बजे की यह घटना बताई जा रही है. आरोपी पति सुबह में घर से चावल लेकर बेचने के लिए जा रहा था. उसकी पत्नी को पता चला तो उसने चावल बेचने से मना किया. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की लोहे के रॉड से पिटाई कर दी.
महिला को दी गालियां: पूरी घटना कोरिया के ग्राम तेंदुआ की है. लोहे के रॉड से पिटाई करने पर महिला के सिर के खून बहने लगा. रॉड के वार से महिला बुरी तरह घायल हो गई. आरोपी पति ने पत्नी की लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद उसे गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी. इसके बाद शख्स ने महिला को घर से निकालने की धमकी भी दे डाली।
आस पास के लोगों ने किया बीच बचाव: पूरी घटना को देखकर आस पास के लोग जुट गए. सब ने मिलकर बीच बचाव किया और महिला की जान बचाई. घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पटना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उसने बताया कि वह घर में अकेली रहती है. कोरिया एसपी रवि कुर्रे ने महिला की शिकायत पर फौरन केस दर्ज करवाया और इस घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति की गिरफ्तारी हो सकती है. जांच के बाद पुलिस इस केस में और खुलासा कर सकती है।