कोरियाछत्तीसगढ़भाजपाराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसंपादकीय

लोकतंत्र के पर्व पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने किया मतदान,,दिया सुशासन के मजबूती का संदेश।

2 जि. पं. क्षेत्र 42 ग्राम पंचायत व 10 ज.पं. के लिए आयोजित चुनाव हेतु श्री तिवारी ने गृह ग्राम बूथ घुघरा में किया मतदान………

बैकुंठपुर कोरिया – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान दिवस 17 फरवरी को कोरिया जिले अंतर्गत सोनहत विकासखंड में दो जिला पंचायत क्षेत्र व 42 ग्राम पंचायत सहित 10 जनपद पंचायत क्षेत्र हेतु चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा है । जिस लोकतंत्र के पर्व अवसर पर कोरिया जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी अपने गृह ग्राम घुघरा पहुंचे और मतदान किया । मतदान दिवस पर जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की प्रिय मतदाता बंधुओं व बहनों आपका एक एक वोट आपके उज्ज्वल भविष्य के साथ राष्ट्र की उन्नति और जनकल्याण के कार्यों के लिए बड़ी भूमिका दर्ज करता है। आपका एक वोट देश प्रदेश व जन जन के बीच मजबूत लोकतंत्र को स्थापित करता है।साथ ही राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षक सशक्त नेतृत्व की नींव को मजबूती प्रदान करता है । श्री तिवारी ने कोरिया जिले के समस्त मतदाताओं से आगामी आयोजित होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया और कुशासन व भ्रष्टाचार सहित अराजकता के खिलाफ लामबंद होकर अपने मतदान के माध्यम से सुशासन की सरकार को स्थापित करने का अपील किया ।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari 

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button