एमसीबी,चिरमिरी :: जैसा कि ज्ञात हो कि जिला MCB का गठन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी एवं भरतपुर तीन क्षेत्रों को नाम से किया गया है और जिसमें नाम के घोषणा के पूर्व से ही चिरमिरी की सामाजिक संस्था हम सेवा संस्था,व्यापार संघ, सहित सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के सहयोग से चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति बनाई गई जिसके माध्यम से कई बड़े आंदोलन किए गए एवं जिला के बड़े कार्यालयों को चिरमिरी में स्थापित किए जाने की मांग की गई थी जिसमें पूर्व की सरकार के द्वारा जिला चिकित्सालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उद्यानिकी महाविद्यालय ,सहित नगर में लगभग 10 से 12 बड़े कार्यालय को चिरमिरी में खोलने की बात कही गई थी जिसमें परिवहन विभाग डीईओ कार्यालय जैसे अन्य विभाग थे इस विषय में वर्तमान विधायक व स्वास्थ्य मंत्री जी से भी चर्चा हुई थी। और उन्होंने भी आश्वस्त किया था कि चिरमिरी का हक उसे मिलेगा परन्तु जैसी सूचना प्राप्त हो रही हैं उसके हिसाब से जिला परिवहन अधिकारी का कार्यालय चैनपुर के समीप कही खोले जाने का मंशा बन रही हैं
जिसका हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं चिरमिरी के आम नागरिक विरोध करते हैं और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।क्षेत्र के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री,जिला प्रशासन से निवेदन करते हैं कि इस पर पुनः विचार करें और इसे नगर के स्थायित्व को ध्यान में रखते हुए परिवहन कार्यालय को चिरमिरी में स्थापित करने की योजना बनाई जाए ।
वहीं पार्टी के ब्लॉक महामंत्री नंदकुमार आयाम जी ने बताया कि इस विषय पर हम माननीय मंत्री जी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया है और आदरणीय कलेक्टर महोदय जी को भी ज्ञापन दे दिया गया है यदि इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी साथी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे क्योंकि जब तक हम इस प्रकार के कार्यालय को चिरमिरी में स्थापित नहीं कर पाते है तो हमारे नगर का नाम जिला में जोड़ने से कोई औचित्य नहीं होगा और न ही नगर के स्थायित्व व पलायन से रोकने के लिए कुछ कर पाएंगे ।