Uncategorized

कोरिया की प्रत्येक महिला को हो सखी वन स्टाप सेंटर व हेल्पलाइन 181 की जानकारी – डॉ आशुतोष जन जन तक इस सुविधा की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु जिला पंचायत कार्यालय से निर्देश जारी

कोरिया की प्रत्येक महिला को हो सखी वन स्टाप सेंटर व हेल्पलाइन 181 की जानकारी – डॉ आशुतोष
जन जन तक इस सुविधा की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु जिला पंचायत कार्यालय से निर्देश जारी

बैकुण्ठपुर दिनांक 24/10/24 – महिलाओं की सुविधा के लिए आरंभ किए गए सखी वन स्टाप सेंटर और उनकी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। कोरिया जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर महिला तक यह जानकारी पहुंच सके और किसी भी संकट की स्थिति में महिलाएं मदद प्राप्त कर सकें। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सहूलियत के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें से ही एक सुविधा है वन स्टाप सखी सेंटर यह प्रत्येक जिला मुख्यालय में बनाए गए हैं और यह हमेशा खुले रखे जाते हैं ताकि किसी भी पीड़ित महिला को कभी भी मदद प्रदान की जा सके। इस सुविधा के प्रचार प्रसार के लिए पंचायत संचालनालय के निर्देशानुसार कोरिया जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस सुविधा की जानकारी दिए जाने हेतु कार्यालय ग्राम पंचायत को पत्र जारी किए गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सखी सेंटर की सुविधा की जानकारी दूरभाष संपर्क अब फ्लेक्स या बैनर या दीवार लेखन के जरिए प्रत्येक महिला तक पहुंचाई जानी है और साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए 181 एक विशेष नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन करके महिलाएं अपनी समस्या की जानकारी दे सकती हैं और आवश्यक होने पर मदद भी प्राप्त कर सकती हैं। सीईओ जिला पंचायत कोरिया डॉ आशुतोष ने महिलाओं की सुविधा के लिए इन नंबरों को प्रत्येक ग्राम पंचायत के अलावा महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यस्थलों पर भी प्रसारित करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होने महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button