Raipurइतिहास - संस्कृतिएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयसरगुजा संभाग

बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा दो महीने में ही ठप,यात्रियों की कमी बनी वजह।

बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा दो महीने में ही ठप,यात्रियों की कमी बनी वजह……

बिलासपुर केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की गई बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा महज दो महीने में ही बंद हो गई है। यात्रियों की कमी के चलते यह सेवा पिछले दो दिनों से स्थगित कर दी गई है।

कम यात्री, बढ़ता किराया बनी समस्या……
इस हवाई सेवा का संचालन 19 दिसंबर से फ्लाई बिग एयरलाइन द्वारा किया गया था। 19 सीटर विमान से इस रूट की दूरी महज एक घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकती थी। शुरुआत में हवाई किराया 999 रुपये रखा गया था, लेकिन बाद में यह बढ़ गया, जिससे यात्रियों की संख्या कम होती गई।

एयरलाइन ने नहीं दिया आधिकारिक बयान……
फ्लाई बिग एयरलाइन की ओर से इस सेवा के बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च किराए के चलते यात्रियों की संख्या घटती चली गई, जिससे सेवा आर्थिक रूप से टिकाऊ नहीं रह सकी।

क्या दोबारा शुरू होगी हवाई सेवा?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह हवाई सेवा फिर से शुरू होगी? इस पर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। यात्रियों और स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

By :: newsnt24live 

Edited By :: Jamil Ansari

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button