Uncategorizedउत्तरप्रदेशएम सी बीकांग्रेसकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागमध्यप्रदेशसंपादकीयसरगुजा संभाग

पूर्व महापौर ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को सीधे विभाग से वेतन देने के लिए महापौर को सौंपा ज्ञापन।

पूर्व महापौर ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को सीधे विभाग से वेतन देने के लिए महापौर को सौंपा ज्ञापन

एमसीबी,चिरमिरी :: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले के पूर्व महापौर ने नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने समर्थन देते हुए नगर निगम की वर्तमान महापौर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में नगर पालिका के कर्मचारियों को सीधे विभाग से ही वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इसी सिलसिले में पूर्व महापौर ने ज्ञापन सौंपा है। पूर्व महापौर  के. डोमरू रेड्डी ने कहा है कि, राज्य सरकार पी.एच.ई., जल संसाधन, पी.डब्लू.डी. और वन विभाग ठेका श्रमिकों को सीधे विभाग से भुगतान करती है। तो फिर नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। रेड्डी ने कहा कि, साफ – सफाई, बिजली- पानी जैसे मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने ठेका मजदूरों के साथ यह छलावा उचित नहीं है।

सीधे विभाग से वेतन देने की मांग 

महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा और नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि, नगर निगम में विशेष सम्मेलन आमंत्रित कर, प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाना चाहिए। जिससे कि कर्मचारियों को शासन के अन्य विभागों के ठेका कर्मचारियों की ही तरह सीधे विभाग से ही वेतन प्राप्त कर सकें।

कांग्रेस कर्मचारियों के हित में खड़ी है- महापौर जायसवाल 

महापौर कंचन जयसवाल ने कहा कि, जल्द ही कर्मचारियों के हित में महापौर परिषद में प्रस्ताव शामिल करेंगी। साथ ही विशेष सम्मेलन आहूत करने के दिशा में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि, कर्मचारी के हित में हमेशा कांग्रेस पार्टी साथ में खड़ी है। आगे भी पूरे ताकत के साथ हम सब एक साथ उनके हित मे लड़ाई लड़ेंगे।

By :: newsnt24live 

NEWSNT24LIVE

JAMIL ANSARI CONTACT: 8319417235 , 9691353485 विज्ञापन एवं समाचार के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। चैनल को लाइक एवं सबस्क्राइब करना ना भूलें। https://youtube.com/@newsnt24live?si=olhGexu7vbCmkqMF

Related Articles

Back to top button