ज्ञापन सौंपकर धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की
ज्ञापन सौंपकर धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की
| उदयपुर
धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने तीन कर्मचारियों मौके पर भेजा। इसके बाद उन्होंने इसे रुकवाया। मामले में विश्व हिंदू परिषद ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सायर का है।
ज्ञापन में बताया िक गांव में चार दिन पहले सोशल मीडिया में कई फोटो वायरल हुई। इसमें सायर के बढ़सवार में एक युवक के घर पर एक दर्जन से अधिक लोगों को घर के अंदर बैठाकर धर्म परिवर्तन कराने की आरोप लगाया गया था। उदयपुर एसडीएम बनसिंह नेताम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने हल्का पटवारी रीना पैकरा, पंचायत सचिव कामेश्वर राम व चौकीदार छन्नू दास को मौके जायजा लेने भेजा। मौके पर पहुंची जांच टीम ने पाया कि गांव के एक घर में रोज प्रार्थना सभा का आयोजन िकया जाता है। इसके लिए अनुमति नहीं ली गई है। इसमें आसपास के लोगों को अपने बातों से बहला फुसलाकर चंगाई सभा में बुलाते हैं। मामले में विश्व हिंदू परिषद ने कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम बनसिंह नेताम ने बताया इसमें शामिल लोगों को धर्म परिवर्तन नहीं कराने की समझाइश देकर छोड़ा गया है।