Uncategorized

जनपद पंचायत सोनहत का एक नया फरमान जारी महज 500 रूपये का फ्लैक्सी 1500 का बिल थमाया सभी पंचायतों को

संवाददाता एहसान उल हक

*जनपद पंचायत सोनहत का एक नया फरमान जारी महज 500 रूपये का फ्लैक्सी 1500 का बिल थमाया सभी पंचायतों को*

कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में कमीशन का व्यापार बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा है। स्वछता किट के बाद अब फ्लेक्स घोटाला सामने आ रहा है आपको बता दें की सोनहत के  लगभग ग्राम पंचायतों के सचिव की मीटिंग सोनहत मुख्यालय में हुई जिसमें सभी 42 ग्राम के सरपंच सचिवों को 2 – 2 नग फ्लेक्सी ग्राम पंचायत आम निर्वाचन जागव वोटर जाबो कार्यक्रम का बनवाकर जनपद पंचायत सोनहत की ओर से बांटा गया और साथ में ही गुप्ता फ्लेक्स प्रिंटर का 1500 रुपये का बिल भी दिया गया 2×3 फिट की 2नग फ्लेक्सी जिसका बाजार भाव में कीमत महज 500 रुपये से अधिक नहीं आका जा सकता है।
इस मामले में हमने कई सरपंच सचिव से भी बात की तो उन्होंने बताया की जनपद में मीटिंग हुआ था उसी दौरान हम लोगों को फ्लेक्स दिया गया और 1500 का बिल भी जनपद के कर्मचारियों द्वारा दिया गया लेकिन जब इससे बजार भाव के बारे में बात की तो उन्होंने बताया क्या कर सकते हैं भईया विरोध नहीं कर सकते हम लोग छोटे कर्मचारी हैं। सूत्रों की माने तो जनपद के बहूचर्चित कोहिनूर तथाकथित बाबू के द्वारा यह कमीशन का खेल खेला गया है

Related Articles

Back to top button