TechUncategorizedकोरियाछत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश

शहरी परिदृश्य को बदलने नगर पालिका प्रशासन का अभिनव पहल।

शहर के कचरे को एस.एल.आर.एम सेंटर में डंप कर खाद बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ

बैकुंठपुर/कोरिया: नगर पालिका प्रशासन बैकुंठपुर द्वारा शहरी परिदृश्य को बदलने और उसे सुंदर बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए कूड़े के ढेरों और खुले कूड़ा स्थलों को तेजी से हटाया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत, बैकुंठपुर क्षेत्र के सभी वार्डों से कचरा एकत्रित कर शहर को सुंदर बनाने के लिए रचनात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे स्थाई विकास, एक स्वस्थ एवं स्वच्छ शहर के रूप में विकसित किया जा सके। इससे संसाधनों के लगातार उपयोग में सहायता प्रदान करते हुए कूड़े-कचरे में कमी, रिसाइक्लिंग और पुन: प्रयोग के लिए नए रास्तों का सृजन हुआ है। बाज़ारपारा बैकुंठपुर का एस.एल.आर.एम सेंटर अनुकरणीय है जो शहरी स्थानों के कचरों को एकत्रित करने के बाद गीला कचरा एवं सूखा कचरा को अलग कर गीला कचरा तलवापारा के सेंटर में खाद बनाने के लिए भेजा जाता है।एवं सूखे कचरे मे से पन्नियों को अलग कर बेलिंग फटका किया जाता है। इसके अतिरिक्त बाकी सूखे कचरे को एमसीसी की स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं द्वारा विक्रय किया जाता है।

By: newsnt24live 

Edited By: Jamil Ansari

प्रधान संपादक न्यूज़

This is a portal news website , and YouTube news please like and subscribe my channel ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *