TechUncategorizedएमसीबीकोरियाछत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेशराजनीति

आपसी मतभेद भूल कर् आगामी त्री स्त्रीय चुनाव मे कार्यकर्ता लग जाये- किरन देव,भाजपा की विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

प्रदेश की विष्णु देव जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री के प्रयास से चिरमिरी बरवाडीह रेल लाइन बहु प्रतीक्षित मांग जल्द पुरा होगा -श्याम बिहारी

कार्यकर्ताओ को डरने की आवश्य्कता नही कार्यकर्ताओ मे हुआ उत्साह का किया संचार -नेताम


एमसीबी :: भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक मनेन्द्रगढ़ स्थित विमल श्री में विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री किरणदेव जिनके मार्ग दर्शन मे तथा विशिष्ट अतिथि एमसीबी जिला के प्रभारी व सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले एवं पूर्व जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुई।

प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आयोजित, जिला कार्यसमिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं का पंजीयन पश्चात सभा हाल में प्रारंभिक सत्र के वर्ग मे मुख्य अतिथियो द्वारा भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, पूजार्चना एवम वंदेमातरम का गायन श्रीमती गौरी हथगेन द्वारा किया गया तद्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन के साथ कार्यक्रम मे जिला कार्यसमिति की बैठक मे प्रस्तावित भाषण मे अनिल केशरवानी भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम,लगन और उत्साह के परिणाम स्वरूप हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के साथ देश के यसश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की एनडीए की सरकार बनाने में सफलता हासिल किया है | इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कार्यकर्ताओं सहित आम मतदाताओं का अविष्मरणीय योगदान है ।

वंही प्रथम सत्र मे शोक संदेश संजय गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी द्वारा जिला मे विगत 6 माह के दौरान दिवंगत हुए कार्यकर्ता एवं उनके परिजनों को मंच से श्रदांजलि दी गई तथा आज की बैठक मे श्रीमती चम्पा देवी पावले पूर्व संसदीय सचिव व प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री द्वारा उद्घाटन भाषण मे कही कि देश प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान देने वाले कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम ,ऊर्जा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार मण्डल एवम बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ के योगदान को सम्मान देते हुए,प्रदेश एवम जिला संगठन की बैठक में आमंत्रित कर नई पहल शुरू किया है | स्वतंत्र भारत के इतिहास में विरासत के रूप में देश की सत्ता पर एकक्षत्र राज करने वाली कांग्रेस ने,देश की आजादी में अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग तपस्या और बलिदान को सत्ता के मोह में अपनी अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा को सर्वोपरि रखा था , सन 2014 में देश मे कठिन और चुनोतीपूर्ण समय मे भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहला लोकसभा का चुनाव लड़ा और गांव ,गरीब ,मजदूर किसान को समर्पित केंद्र में भाजपा की सरकार बनी | बैठक मे माननीय नरेंद्रमोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना डमरू बेहरा मंडल अध्यक्ष द्वारा अपनी बातो को रखा तदपश्चात माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण के मुख्य बिन्दुओ का वाचन आशीष मजूमदार जिला महामंत्री किसान मोर्चा तथा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे पारित राजनैतिक प्रस्तावना को संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष द्वारा अपने सारगर्भित शब्दों मे कार्यकर्ताओ के समक्ष रखा गया ।

वंही कार्यक्रम के दूसरे सत्र मे संभागीय संगठन प्रभारी राजा पाण्डेय, एमसीबी जिला के प्रभारी मंत्री माननीय रामविचार नेताम, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व मनेन्द्रगढ़ के विधायक माननीय श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री व भरतपुर सोनहत की विधायक श्रीमती रेणुका सिंग, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक माननीय भैयालाल राजवाड़े, जिला पंचायत की आध्यक्षा श्रीमती रेणुका सिंह का भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी द्वारा सभी का गुलदस्ता और मुमेटो तथा समस्त मंडल अध्यक्षो द्वारा कमल फुल की लड़ी से माननीय प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया तथा भाजपा जिला पदाधिकारियो द्वारा माननीय प्रदेशाध्यक्ष एवं समस्त अतिथियो का स्वागत महामाला द्वारा किया गया। तथा लोक सभा चुनाव विश्लेषण वीरेंद्र सिह राणा विधानसभा संयोजक मनेन्द्रगढ़ द्वारा अपना विचार रखा साथ ही जिला प्रभारी द्वारा प्रदेश के आगामी कार्यक्रम एवं गतिविधियो पर श्रीमती उधेश्वरी पैकरा प्रदेश उपाध्यक्ष, सामरी विद्यायक एवं एमसीबी संगठन प्रभारी द्वारा पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को प्रदान की वंही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री जी के द्वारा प्रदेश मे भाजपा सरकार के द्वारा नित किये जा रहे कार्यो को जनता के समक्ष रखा जंहा प्रदेश कि सरकार कि विश्वसनीयता दिनों दिन बढ़ रही है तथा एमसीबी जिला मे जल्द डबल इंजन की सरकार ने जल्द जिला चिकित्सालय,  मेडिकल कालेज तथा कृषि महाविद्यालय का सौगात दिया गया है वंही प्रदेश की सरकार माननीय विष्णु देव साय व पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान विद्यायक श्रीमती रेणुका सिंह के अथक प्रयास से चिरमिरी बरवाडीह रेल लाइन बहु प्रतीक्षित मांग जल्द पुरा हो रही। वंही मनेंद्रगढ़ नागपुर हाल्ट रेल प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है।

प्रभारी मंत्री माननीय राम विचार नेताम जी ने कहा की आप सबको प्रदेश के साथ -साथ केंद्र मे डबल इंजन की सरकार बनने पर सभी कार्यकर्ताओ को बहुत -बहुत बधाई दिया साथ ही महिलाओं के सम्मान के साथ सर्ववर्ग के विकास के लिए समर्पित भाजपा की सरकार अपने इस कार्यकाल में आपकी उम्मीदो पर खरा उतरेगी भाजपा के विजय अभियान को हम सभी को रुकने नहीँ देना है छोटा चुनाव हम सबकी लिए काफी परिश्रम और प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ कठिन चुनाव होता है | हम सभी एकजुट होकर हर सँघर्ष में अवश्य ही सफलता प्राप्त करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओ को बूथ के निचले स्तर तक जा कर काम करने पर जोर दिया तथा कार्यकर्ताओ को किसी से डरने की आवश्य्कता नही यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो जिलाध्यक्ष के संज्ञान मे लाये जिससे कार्यकर्ताओ मे उत्साह का किया संचार* आज के कार्यसमिति मे माननीय प्रदेशअध्यक्ष किरण देव ने कहा कि केंद्र की सरकार ने विशेषकर धारा 370,अनुछेद 35 A, तीन तलाक,राममंदिर जैसे मुद्दों का समाधान केंद्र की मोदी सरकार की कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है | साथ ही विगत 6 माह के अंतराल में हमने विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में कार्यकर्ताओं की समर्पण ,मेहनत और आम मतदाताओ के जनसमर्थन से विजय हासील किया है | आगामी दिनों में त्रिस्तरीय पंचायतीराज और नगरीय निकायो का अहम चुनावो हमारे समक्ष चुनोती बनकर खड़ा है | इन चुनावों में बूथ स्तर तक के सभी जमीनी कार्यकर्ताओ की योग्यता और क्षमता का आंकलन होता है।

प्रदेश में घोटालेबाज कांग्रेसी सत्ता का अंत होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर कुछेक् शासकीय विभागों में कांग्रेसी नेताओं का दबाव और दखलंदाजी बनी हुई है जिसके चलते नागरिको और कार्यकर्ताओं के जनहित के कार्यो का निराकरण करने में असुविधा हो रही है | जिसे हम सबको एकजुट होकर हल करना है | स्थानीय स्तर पर जन जन तक भाजपा की सरकार की उपलब्धियो को लेकर जाना और कांग्रेसी नेताओं के झूठे वायदों की पोल खोलने का अभियान का वक्त है | साथ ही कार्यकर्ताओ को आपसी मतभेद भुला कर आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव मे सभी को अहम चुनावो में अपनी सहभागिता निभाने के लिए तैयार रहना होगा वंही आज के कार्यक्रम का संचालन जमुना पाण्डेय द्वारा किया गया तथा राजेश सिंग,संतोष सिंह, मनोज जैन,दुर्गा शंकर मिश्रा, समयुद्दीन सिद्धकी, जनार्दन साहू,जेके सिंग, दिनेश्वर मिश्रा, श्याम बिहारी रैकवार,सुरेश सोनी,विष्णु जायसवाल,मोबिन ,अफाक अहमद, आदित्य राज डेबिट, दयाशंकर यादव, संतोष सिंग, रजनीश पाण्डेय,धीरेन्द्र विश्वकर्मा , धर्मेंद्र पटवा,ओम प्रकाश विश्वकर्मा, पवन शुक्ला,विनोद गुप्ता,रजनीश तिवारी,संतोष दुवेदी,उमेश जायसवाल, मनोज जैन, अजय विश्वकर्मा, मनोज केशरवानी,चंदन सिंग, प्रदीप वर्मा,संगम सेन,हिमांशु श्रीवास्तव,जमील शाह, अजमुद्दीन अंसारी, सतिस बढ़ेरा, सरजू यादव, विजेंद्र सिंग, अशोक सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष, शोभन दास, हीरालाल रजक,दिलीप नायर,मनोज शुक्ला,सरोज जायसवाल, अंचल जायसवाल ,राहुल जायसवाल, जनार्दन केवट, उजीत नारायण,दीपक चौहता, अंकुर जैन,आनंद ताम्रकार,राहुल मजूमदार, श्रीमती रीता आईच , ज्या कर, सरोज यादव ,सोनमती उरे, गौरी हथगेन,उषा बैष्णव, प्रवीण सिंग,कमला गद्ददेबा, इंदु पनेरिया ,रश्मि सोनकर, ममता देवांगन,मीनू पटेल, गीता पाशी,रेखा बोरल, मीनू सिंग, स्वाति भौमिक, पूजा घोषाल, शकुंतला सिंग,सीला उराव्, अलका गांधी, अनुपमानिशि, अर्चना उर्मलिया, प्रतिमा बढ़ात्या, अर्चना बिश्वकर्मा, स्वाति मिश्रा, रूबी पासी, सुनैना विश्वकर्मा, सहित जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य ,सभी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जिला ,जनपद , नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , सदस्य , पार्षदगण सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्तागण उपस्थित थे |

By:: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

Newsnt24live

This is a portal news website , and YouTube news please like and subscribe my channel । अपने आस पास की खबरों को देखने के लिए चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करना ना भूलें। अगर आपके पास भी है कोई खबर न्यूज तो करें हमसे साझा हम लाएंगे जनता के सामने। 8319417235 , 9691353485

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *