सोनहत -गाँव में हर गली मौहल्ले में अवैध शराब बेचने का धंधा खुलेआम चल रहा है। कोई घर में रखकर शराब बेच रहा तो कोई पैकिंग कर सप्लाई कर रहा है! ऐसा भी नहीं है कि पुलिस या आबकारी विभाग को जानकारी न हो। यह अवैध शराब बेचने का धंधा इनकी मिलीभगत से ही फलफूल रहा है
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जहां नजदीक मे ही हाऊसिंग बॉर्ड कालोनी है वहीँ अधिकारि कर्मचारियों के लिए शाम रंगीन बनाने महुवा का शराब बनाया जाता है
गाँव मे खुले आम महुवा शराब बिकता है यहां अवैध रूप से महुआ शराब सुबह ६ बजे से ही देर रात तक मिलती है। यहां पर लोगों को बैठाकर भी शराब पिलाई जाती है। जिससे लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से इस अवैध महुवा शराब बिकने से बस्ती के लोगों का जीना दूभर हो गया है।
वहां रहने वाले लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि साहब यहां शराब के साथ गांजा भी बेचा जाता है। पुलिस को भी इस अवैध शराब के धंधे की जानकारी है
मगर बड़े कर्मचारियोंको शराब की सप्लाई की जाती है यही वजह है पुलिस कुछ भी नहीं करती