अपराध - दुर्घटनाइतिहास - संस्कृतिकारोबार - मनोरंजनछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागराजनीतिराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीयशिक्षा - स्वास्थ्यसंपादकीयसरगुजा संभाग

कार रोकी, पता पूछा और बरसा दी गोलियां’, भदोही में सरेआम प्रिंसिपल की हत्या

कार रोकी, पता पूछा और बरसा दी गोलियां', भदोही में सरेआम प्रिंसिपल की हत्या

दोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहाँ मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल का गोली मारकर क़त्ल कर दिया। इस घटना के पश्चात् इलाके में दहशत फैल गई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना भदोही के बसावनपुर अमिलौरी क्षेत्र के पास की है। मृतक का नाम योगेंद्र बहादुर सिंह था, जिनकी उम्र 56 साल बताई जा रही है। योगेंद्र श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल थे। पुलिस के अनुसार, योगेंद्र अपनी कार से जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया तथा उन पर गोलियां चला दीं। प्रधानाचार्य के भतीजे शिवम सिंह ने बताया कि घटना उनके घर से कुछ दूरी पर, सिंचाई नलकूप के पास हुई। योगेंद्र बहादुर के ड्राइवर संतोष सिंह ने बताया कि वे उन्हें घर से स्कूल लेकर जा रहे थे, जब काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उनकी कार रोकी। जैसे ही कार का शीशा खोला गया, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश ने गोली चला दी।

ड्राइवर संतोष ने बताया कि जब वे योगेंद्र बहादुर को घायल अवस्था में चिकित्सालय ले जा रहे थे, तो एक अन्य बदमाश ने कार के टायर में गोली मारकर पंचर कर दिया। इसके बावजूद, उन्होंने आनन-फानन में उन्हें महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक, आशीष सिंह बघेल, ने कहा कि घटना की खबर प्राप्त होते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसे बेहद दुखद घटना बताया तथा कहा कि विद्यालय और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। योगेंद्र बहादुर सिंह की छवि बेदाग रही है तथा उन्होंने कॉलेज में लंबे वक़्त तक सेवा दी है। भदोही के पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि प्रधानाचार्य की हत्या की जांच की जा रही है। फोरेंसिक एवं डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर भेजा गया था। पुलिस ने कहा है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button