हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया, ग्रामीणों ने खदेड़ा
कोरबी चोटिया | वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में घूम रहा हाथियों का झुंड कापा नवापारा से आगे बढ़ गया है। मंगलवार को हाथी लमना मड़ई के जंगल में देखे गए। धान की फसल को नुकसान पहुंचाने पर ग्रामीण इन्हें खदेड़ने भी लगे हैं।
केंदई रेंज में 49 हाथी घूम रहे हैं। इसमें से एक झुंड बगबुड़ा की ओर बढ़ गया है । इसकी सीमा एतमानगर से लगी हुई है । दूसरा झुंड लमना मड़ई के बीच चोरधोवा में घूमते देखा गया। हाथी धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। ग्रामीण भी हाथियों को खदेड़ने के लिए शोर मचाते रहे। हाथी अभी जंगल में ही अधिक समय गुजार रहे हैं। खेत भी जंगल के बीच में ही है। इस वजह से गांव के आसपास नहीं जा रहे हैं। ये हाथी एक सप्ताह के भीतर 50 से अधिक किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी कभी भी खेत में पहुंच जाते हैं। निगरानी टीम दूर से ही हाथियों को देखते रहता है। इसके कारण ही नुकसान नहीं रूक रहा है।