भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष ने चिरमिरी के स्थायित्व को लेकर किया वादा,कहा 5 वर्ष जनता मौका दे करेंगे पूरा काम।

मनेंद्रगढ़ के व्यापारियों के साथ मिलकर करेंगे काम जनता को मिलेगा रोज़गार


एमसीबी,चिरमिरी: भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एमसीबी के जिला अध्यक्ष कमल देव ने कहा पूरे छत्तीसगढ में हमारी पार्टी ने कमर कस लिया है हमारी पार्टी आने पर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम करेगी हमारी पार्टी के ऊपर जनता विश्वास कर रही है आज चिरमिरी का स्थायित्व सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है आए दिन यहाँ से एसईसीएल से रिटायर होकर बड़े बड़े शहरों की ओर जा रहे है चिरमिरी में ना रुकने का मुख्य कारण लीज की जमीन है उन्होंने कहा मैं एसईसीएल के सभी लोगो से अपील करता हु बाहर न जाकर चिरमिरी में रुके भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा राजस्व के जमीन पर लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार दिया जा सकेगा और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी आप सभी जनता को विश्वास दिलाता है की चिरमिरी की स्थायित्व के लिए काम करेगा क्योंकि हम लोग चिरमिरी में पले बढ़े है चिरमिरी के निवासी है चिरमिरी में हमारा जन्म हुआ है चिरमिरी का माटी का कर्ज हम लोग नही चुका सकते चिरमिरी में जब जनता रुकना चालू करेगा तो मनेंद्रगढ़ चिरमिरी में अच्छा व्यापार होगा पंद्रह वर्ष भाजपा की सरकार थी इन्होंने चिरमिरी की स्थायित्व के लिए कुछ नही किया वर्तमान सरकार के पांच वर्ष पूरा होने को है उन्होंने भी चिरमिरी की स्थायित्व को लेकर चुनाव लड़ा था जनता ने विश्वास किया था मगर इन्होंने केवल फ्लेक्सी लगवाने का काम किया है जनता जान चुकी है अब जनता को तुम्हे जवाब देना होगा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी यह वादा करती है की लघु उद्योग फैक्ट्री के माध्यम से जनता को रोजगार देने का काम करेगा बहुत सारी योजनाएं है जो चिरमिरी की स्थायित्व के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी काम करेगी केवल पांच वर्ष जनता से मांग रही है जनता के विश्वास पर हम लोग खरा उतरेंगे यह हमारा वादा है भाजपा काग्रेस के लोग अगर चिरमिरी के स्थायित्व के लिए काम किए होते तो चिरमिरी की दशा कुछ और होती यहां की जनता बाहर की ओर नही जाती।

error: Content is protected !!