स्वतंत्रता दिवस पर महापौर कंचन जायसवाल ने निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ निगम परिसर में किया ध्वजारोहण ।

एमसीबी,चिरमिरी: स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने निगम सभापति गायत्री बिरहा, जनप्रतिनिधि व निगम आयुक्त लवीना पाण्डेय व निगम के अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में निगम परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यर्पण किया ।

इस अवसर पर महापौर कंचन जायसवाल ने समस्त पार्षद/एल्डरमेनो, अधिकारी, कर्मचारियों और नगर के नागरिक बंधुओ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदानियों ने अपने प्राणों को न्योछावार करके आजादी दिलाई, इसलिए हमें पंचप्रण प्रतिज्ञा का पालन करते हुए देश की उन्नति के लिए काम करना होगा ।

देश की आज़ादी के लिए क्रांतिकारियों और सैनिकों के बलिदान को नमन की, और नगर निगम के कर्मचारियों को भी कोरोना काल में किये कार्य की भी सराहना की उन्होंने चिरमिरी नगर के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही शहर का सामुचित विकास हुआ है इसलिए लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी, व नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूं ।

सभापति गायत्री बिरहा ने सबसे बड़ी ताकत देशवासियों की एकता को बताते हुए कहा कि पहले देश में 536 रियासते थी, परंतु उनमें परस्पर एकता न होने के कारण विदेशी आक्रांताओं ने भारत पर कब्जा कर लिया इसलिए हम सबको देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए ।

error: Content is protected !!