कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा के नेतृत्व में हुआ स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन
जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं और पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में लिया हिस्सा
मनेंद्रगढ़ 14 अगस्त 2023/ आम नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के साथ मिल-जुलकर देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सोमवार को जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्भावना स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं और पत्रकारों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने भगत सिंह तिराहा मनेंद्रगढ़ से सद्भावना स्वतंत्रता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह दौड़ भगत सिंह तिराहा से आरम्भ होकर आमाखेरवा मोदी स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने कहा कि सद्भावना दौड़ का उद्देश्य सबके प्रति सम्मान की भावना रखने को प्रेरित करना है। समाज के सभी वर्गों के बीच समानता और सद्भाव हो। जिस तरह हमें स्वतंत्रता मिली, उस भाव को इस सद्भावना दौड़ के माध्यम से भविष्य की पीढ़ी के बच्चों में चरितार्थ करना है। इस दौरान सद्भावना दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा करियाम, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी तिवारी, अपर कलेक्टर श्री अनिल सिदार, एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा, ज़िला खेल अधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।