बरतूंगा के डीएव्ही एवं स्टेट बैंक शाखा का विस्थापन रोकने पूर्व एल्डरमैन मो शहाबुद्दीन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।
बरतूंग के डीएव्ही एवं स्टेट बैंक शाखा का विस्थापन रोकने पूर्व एल्डरमैन मो शहाबुद्दीन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।
एमसीबी,चिरमिरी:: एमसीबी जिले के अंतर्गत चिरमिरी नगर पालिक निगम के बरतँगा क्षेत्र में लगभग तीस वर्षों से संचालित डीएव्ही स्कूल जहां लगभग बारह सौ छात्र छात्राएँ अध्ययन करते हैं साथ ही बरतूगा में भारतीय स्टेट बैंक की बरतूँगा की शाखा संचालित की जा रही है जिन्हें विस्थापित करने की बात की जा रही है । विस्थापन को रोकने के लिए बरतँगा के निवासी पूर्व एल्डरमैन मो शहाबुद्दीन ने चिरमिरी एसड़ीएम को पत्र लिख कर माँग किया कि तीस वर्षों से यहाँ संचालित डीएव्ही स्कूल एवं स्टेट बैंक के होने से बरतूँगा के व्यापारियों का व्यापार चल रहा है इसे कही अन्य स्थान पर विस्थापन करने से बरतूँगा वीरान हो जाएगा।
वर्तमान भाजपा सरकार पर दुर्भावना का आरोप लगाते हुए लिखा है कि सोशल मीड़िया के माध्यम से जानकारी मिला है कि क्षेत्रीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री ने बरतुँगा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जबकि बरतूँगा के चारो बूथ से भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई थी। मंत्री जी ने बरतूँगा क्षेत्र में कभी सड़क बिजली पानी के लिए ध्यान नहीं दिया सत्ता आते ही भारतीय जनता पार्टी के लोग बरतूँगा के साथ छलावा कर रहे हैं आने वाले समय में बरतूँगा के लोग हर परिस्थिति में संघर्ष करने को तैयार हैं साथ ही आगामी नगर निगम चुनाव में बरतूँगा की जानता भारतीय जनता पार्टी को मुँह तोड़ जवाब देगी ।