चिरमिरी पुलिस ने जे.सी.बी. का बैटरी चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

एमसीबी,चिरमिरी :: आपको बता दें प्रार्थी रितेश खटिक पिता स्व. प्रकाश खटिक उम्र 46 वर्ष निवासी वड़ा वाजार चिरमिरी का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, कि दिनांक 08.09.2024 को सुबह करीब 7.00 वजे अपने घर से निकलकर अपने पेट्रोल पंप गया जहा इसका जे.सी.बी. खड़ा रहता वहां जाकर देखा तो वैटरी जो कि लिव गार्ड हमराही का लाल एवं काला कलर था एवं ट्ूल बाक्स मे रखा पनाकिट चोरी हो गया है कि प्रार्थी के आवेदन पत्र पर थाना चिरमिरी में अपराथ क्रमांक 239 /24 धारा 303(2 ), (5) भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हये घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एमसीबी. श्री चन्द्र मोहन सिंह को अवगत कराया जिनके द्वारा घटना में त्वरित कार्यावाही किये जाने हेतु निदेदेशित किये जाने पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक महोदय श्री अशोक बाडेगांवकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी में टीम गठित कर मुख्वीर सूचना पर आरोपीगण 01. शंभू रजक उर्फ राज पिता स्व. विजय रजक उम्र 40 वर्ष निवासी टिकरपारा बड़ी बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एमसी. 02. निपाद खटिक उर्फ पिन्द्र खटिक पिता स्व. मंहत लाल खटिक उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरपारा बड़ी बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एमसीवी. को थाना तलब कर पुछताछ किया गया, जिस पर आरोपियों द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किये, जिनके कब्जे से लाल-काला रंग का 12 बोल्ट का बैटरी जिसमें लिव गार्ड हमराही नं. GAIZZIUBD27661CN 130AH किमती करीव 9000 रुपये का तथा 1 नग लोहे का पाना 23- 21 नं० का, 1 नग लोहे का पाना 22-20 नम्बर का तथा 1 नग लोहे का पटटी पाना 17-14 का किमती 800 रुपये जुमला किमती 9800/- रुपये का वरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी, निरीक्षक विवेक पाटले, सहा. उप निरी. चित्रभान सिंह, प्रथान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, हेमन्त शर्मा, विश्वनाथ सिंह आरक्षक शाहीद परवेज, अमित गुप्ता शामिल थे। थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर सततु निगाह रखा जाकर उनके विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

error: Content is protected !!