चिरमिरी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ओडिसा से किया गया गिरफ्तार, काफी दिनों से थे फरार।
चिरमिरी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ओडिसा से किया गया गिरफ्तार, काफी दिनों से थे फरार।
एमसीबी,चिरमिरी: प्राथी मनीष उपाध्याय पिता राम नरेश उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी चीफ हाउस गोदरीपारा चिरमिरी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 जून 24 को रात्रि करीब 10.45 बजे खाना खाकर घर के बाहर घुम रहा था उसी समय शराब के नशे में गणेश सेठ्ठी एवं उनके दोस्त ऋषभ व किन्तु प्रधान आये और प्राथी को गाली व जान से मारने की धमकी देने लगे, तब प्रार्थी उन्हें गाली देने से माना किया तो वे लोग नाराज होकर प्रार्थी से हाथ मुक्का से मारपीट करने सगे, जिससे प्रार्थी की चोट लगा है, उसी समय प्रार्थी के पिता राम नरेश उपाध्याय बीच चचाव करने आये तो ऋषभ दोडकर झाड़ी तरफ गया वहां से फरसा लेकर आया और प्रार्थी के पिता पर वार कर दिया जिससे प्रार्थी के पिता के कान के पीछे चोट लगकर खून निकले लगा,
घटना के बाद प्रार्थी अपने पिता को लेकर शासकीय अस्पताल ईलाज के लिए लेकर गया था प्राथी के पिता आहत रामनरेश उपाध्याय पिता दया राम उपाध्याय का दिनांक 15 जून 24 को ईलाज दौरान मौत होने से प्रकरण में धारा 302 भाययि. जोड़कर प्रकरण विवेचना में लिया जाकर घटना के संबंध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय एमसीबी चन्द्र मोहन सिंह को अवगत कराया जिनके द्वारा पटना मामले की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, तथा श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक माळेगांवकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी पुलिस स्टाफ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रकरण के आरोपी गणेश सेट्ठी पिता कामेश्वर सेट्टी उम्र 37 वर्ष निवासी चीफ हाउस गोवरीपारा को दिनांक 27 जून 24 को उड़ीसा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा प्रकरण का मुख्य आरोपी ऋषभ कुमार महानंदी उर्फ ऋशु पिता राजू सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी पोस्ट आफिस लाईन गोवरीपारा का घटना दिनांक से फरार था जिसे दिनांक 06 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फरसा को बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।अभी भी एक आरोपी फरार है जिसे चिरमिरी पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह ,प्र.आर. संजय पांडे, प्रिंस राम, विश्वनाथ सिंह आरक्षक शाहीद परवेज, अमित गुप्ता का सराहनीय भूमिका रहा।