कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूर्ण होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते की आमसभा खड़गवां जनपद मैदान

जमील अंसारी की रिपोर्ट

चिरमिरी/खड़गवां भारी बारिश के बाद भी खड़गवां जनपद मैदान में केंद्रीय मंत्री की सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुह एकत्रित हुआ। इस बारिश थमने के बाद शुरू हुए इस आमसभा को संबांधित करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा ही गांव गरीब किसान की चिंता की है 1998 में अटल जी ने कहा था कि भारत गांवों का देश है और गांवों को शहरों से जोडने का काम 50 सालों में कांग्रेस सरकार ने नहीं किया। अटल जी ने गांवों को शहरों से जोडने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया। आज मै कहीं भी जाता हूं तो देखता हू कि गांव अब शहरों से जुड चुके है। लेकिन अटल जी की सरकार जाने के बाद 10 सालों तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बेहाल हो गया था। 2014 से मोदी सरकार आने के बाद सड़कों का जाल गांव गांव तक तेजी से फैला है जिससे गांवों को विकास के रास्ते में तेजी से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की भाजपा सरकार में ही छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास 15 सालों में हो पाया है। लेकिन विगत साढ़े 4 वर्षों में भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश को पुनः बदहाल करने का काम किया है। आज गांवों में विकास कार्य ठप्प हो चुके है। कोई नया कार्य कांग्रेस की सरकार नहीं कर पा रही है। 2011 की सर्वे सुची के अनुसार गरीबों के मकान का निर्माण कराने केंद्र सरकार ने अनुमति प्रदान करी। लेकिन भूपेश सरकार ने गरीबों के आवास निर्माण के लिए कोई भी रूचि नहंी दिखाई। गरीबों को छत प्रदान करने की मोदी जी के महती योजना और गरीबों के साथ छल करने का काम भूपेश सरकार ने किया है। जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों तक पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना की शुरूवात मोदी सरकार ने किया लेकिन दुर्भाग्य यह है कि भूपेश सरकार में जल जीवन मिशन का काम अत्यंत ही खराब स्थिति में है। मै जनप्रतिनिधियों को कहना चाहता हूं नल जल योजना को 100 प्रतिशत होने पर ही हैंड ओव्हर करें आधे अधूरे कामों को हैंड ओव्हर न होने दें। नल जल योजना में भी केवल लूट और लूट का खेल भूपेश राज में चल रहा है। आज पूरे देश में समूह के माध्यम से 10 करोड बहने विकास के मुख्य धारा से जुड चुके है जो कि 2014 के पहले केवल 3 करोड महिलाओं तक सीमित था जिसमें 9 वर्षों में 7 करोड की वृद्धि हुई है। पूरे देश में महिला स्व सहायता समूहों की संख्या लगभग 88 लाख है यह परिवर्तन महिलाओं के बीच में हुआ है। कांग्रेस सरकार में गौ सेवा का जो ढकोसला किया जा रहा है वह केवल हवा हवाई बातों तक ही सीमीत है एक भी गौठानों में गाये नहीं है। मनरेगा के माध्यम से प्रत्येक गौठानों में 19 लाख रूपए के काम कराये गये। केंद्र के द्वारा दिये गये मनरेगा के पैसों का पूरी तरह से कांग्रेस राज में दुरूपयोग किया गया है। गौ माता के नाम पर इस परियोजना में जो घोटाला कांग्रेस सरकार ने किया है उसका पाप भी कांग्रेस को लगेगा। आज इस कांग्रेस की सरकार से भूपेश बघेल से प्रदेश की जनता को हिसाब लेना होगा, भूपेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार ने विभिन्न शासकीय संस्थानों में 2023 में 10 लाख लागों को रोजगार मेले का आयोजन करके उनकी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का सपना था कि जम्मू काश्मीर को देश से अलग न हो उसके लिए उन्होने अपने प्राणों की आहूति दी। मोदी सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति के कारण ही आज एक देश एक निशान एक विधान का सपना साकार हो सका है। जम्मू काश्मीर से धारा 370 और 35ए का समाप्त होना देश की एकता और समप्रभूता के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। आदिवासी भाईयों को बताना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर के अंदर पहले कोई रिजर्वेसन नहीं था 35ए समाप्त होेने से 15 सीटे आरक्षित की गई है।
इस दौरान आमसभा को पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 9 सालों में चारो ओर विकास के कार्य हुये है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो यहां मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सालाना 6 हजार रूपए सीधे उनके खाते में मिल रहे है। वहीं धान का समर्थन मुल्य केंद्र की मोदी सरकार ने 2200 रूपए क्विंटल होने से किसानों को उनके फसल उचित लाभ मिल पा रहा है। वहीं मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ के आवास विहीन परिवारों के लिए मोदी सरकार द्वारा भेजे गये 16 लाख आवासों के निर्माण के लिए भूपेश सरकार ने अपने हिस्से का पैसा नहीं दिया। प्रदेश के भूपेश की गलत नीतियों के कारण हमारे क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश के लाखों लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हो गये हैै। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री करोना काल में लोगों के भोजन की चिंता कर रहे थे निःशुल्क चावल देने का काम किये। वहीं भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिये जा रहे 5 किलो निःशुल्क चावल को आम जनता को न देकर ऑनलाईन शराब बेचने का काम किया। वहीं हमारे क्षेत्र की बात करें तो चिरमिरी नगर निगम में कोरोना काल में सेनेटाईजर घोटाला कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने का काम किया गया। वहीं यहां के विधायक के भाई के क्रेसर में आदिवासी भाई की संदिग्ध मौत हो जाती है और पुलिस भी कोई मामला दर्ज नहीं करती है। यहां के विधायक केवल अवैध करोबार को बढ़ावा देने में संलिप्त है। और कहते है कि मैने कुछ गलत नहीं किया है कुछ गलत किया हू तो चुनाव नहीं लडूंगा। मै विधायक जी को इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि वे अपने कृत्यों से खुद समझ चुके है कि जनता उन्हे अब मौका नहीं देने वाली इसीलिए अब वे इमोशनल बाते करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है। अभी विधायक के बहुत सारे मामले सामने आने वाले है जिसका आभास उन्हे हो गया है। जल्द ही विधायक का कच्चा चिट्ठा आम जनता के सामने लाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेंगी।
आम सभा को अन्य पदाधिकारियों के द्वारा भी संबोधित किया गया। भरी बारिश के बाद भी हजारों की संख्या में लोगो का उपस्थित रहना जनचर्चा का विषय बना रहा।
इस आमसभा में कोरबा लोकसभा प्रवास प्रभारी श्रीमती चंपादेवी पावले, सह प्रभारी जोगेश लांबा, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाडे, भाजपा एमसीबी जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, कोरबा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कोरिया जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सालूजा, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनमति उर्रे, महामंत्री रामलखन सिंह, वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन साहू, जिला मंत्री अरूणोदय पाण्डेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पटवा, युवामोर्चा अध्यक्ष सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, धनंजय पाण्डेय, श्रीमती नीलम सालूजा, श्रीमती गौरी हथगेन, अभय जायसवाल, रामलाल साहू, रामप्रताप, लखन लाल श्रीवास्तव, गोमती द्विवेदी, श्रीमती इंदू पनेरिया, श्रीमती कमला गढ़देवा, श्रीमती सावित्री दास, डम्बरू बेहरा, राजू नायक, बबलू शर्मा, मनोज जैन, श्रीमती मुनमुन जैन, श्रीमती प्रवीण सिंह, श्री राहुल सिंह, रमेश जायसवाल, धरमपाल सिंह, अरविंद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रघुनंदन यादव, मनीष खटिक, संजय गुप्ता, राजेंद्र दास, मनोज केशरवानी, सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!