थाना पोड़ी के जी.एम.काम्पलेक्स पोड़ी, नगर पालिक निगम, हनुमान मंदिर के परिसर के अन्दर में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना चोरी के माल सहित गिरफ्तार।

एमसीबी,चिरमिरी: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेन्ज सरगुज्ञा श्री अंकित गरग्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ – चिरमिरी – भरतपुर श्री चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा जिले मे नकबजनी एवं चोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक वाडेगावकर, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक गंगा साय पैकरा नेतृत्व में चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही किया गया।

थाना पोड़ी को सूचना मिला की अज्ञात चोर गिरोह सकीय होकर आस पास नगर पालिक निगम के S.LR.M सेन्टर, जी0एम0 काम्पलेक्स, हनूमान मंदिर से रात्रि ताला तोड़कर, दान पेटी व रुपये चोरी कर लिये है। कि सूचना पर अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर चोरो की धरपकड़ हेत् टीम गठित किया गया चोरो की गतिविधियों पर नजर रखने गठित टीम के द्वारा पोड़ी साप्ताहिक बाजार के पास अलग अलग रास्ते में छिपकर अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया। पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल बीती रात 02.30 बजे अजय कुमार व कल्लू उर्फ विनेश्वर के साथ अन्य 02 साथी चोरी करने के फिराक में घुमते फंस गये जिन्हे घेरा बंन्दी कर दबोचा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम (1) अजय कुमार पिता हरिश चन्द्र बसोर उम्र 20 साल निवासी केराड्ोल पोड़ी थाना पोड़ी

जिला एमसीबी (छ0ग० ) (2 ) कल्लू उर्फ विनेश्वर कुमार पिता राजा बसोर उम्र 20 साल निवासी केराडोल पोड़ी थाना पोड़ी जिला एमसीबी (छ0ग०) के रहने वाले बताये जो अपने साथ अन्य 02 नाबालिग बालको को भी चोरी करने के लिए साथ लेकर निकलना बताये। जिन्हे सख्ती से अलग अलग पूछताछ करने पर 01.04.2024 को मध्य रात्री में हनुमान मंदिर के दरवाजा की कुन्डी व ताला को तोड़कर मंदिर के अंन्दर प्रवेश कर मंदिर में रखे लोहे की दान पेटी व अन्दर रखे रुपये को चोरी करना तथा दिनांक 25.03.2024 को नगर पालिक निगम S.LR.M सेन्टर से इलेक्ट्रानिक तराजू, व बेल्वा की चोरी करना तथा जी0 एम0 काम्पलेक्स पोड़ी अंन्दर घरों में घुस कर कुसी, बाल्टी, पंखा, तथा अन्य स्थानों से 02 नग टुल्लु पंम्प चोरी करना स्वीकार किये उनके कब्जे से उक्त चोरी की सभी सामग्री व मंदिर के दान पेटी व रुपये को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है, तथा आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी पोड़ी श्री गंगा साय पैकरा, सहायक उप-निरीक्षक श्री कमलेश पाण्डेय, केश्वर राम मरावी, प्रथान-आरक्षक अशोक एक्का, संन्तोश सिंह, आरक्षक नवीन कुमार ,नियाजूर्वीन, शहबाज , यशवंत सिंह चंन्द्रभुशण, पिताम्बर सिंह, प्रदीप पाण्डेय, राम प्रकाश, लिगराज मण्डल, की सराहनीय भूमिका रही।

By: newsnt24live

Edited By: Jamil Ansari

error: Content is protected !!