म्यूल बैक खाता उपलब्ध कराने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार।
म्यूल बैक खाता उपलब्ध कराने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार……
कोरिया, बैकुंठपुर:: दिनांक 28/03/2025 को कार्यालय अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया छ.ग. कं. अ.पवु.अ./ को / सायबर सेल/895/2025 दिनांक 28/03/2025 के पत्र में सायबर ठगी में उपयोग किये गये म्यूल एकांउट के 14 खाता धारक द्वारा बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा बैकुण्ठपुर से उक्त खातों का ट्रांक्जेक्शन डिटेल प्राप्त कर अवलोकन करने पाया गया कि संबंधित खातों में अलग अलग राज्यों से ठगी की रकम उक्त खातो मे यह जानते हुये कि वह सम्पत्ति बेईमानी व किन्ही प्रवंचना पूर्व उपायो द्वारा प्राप्त की गई. ऐसे सम्पत्ति को अभ्यासतः प्राप्त करते हुये और छिपाने मे या व्ययनित करने मे यह विश्वास करने का कारण रखते हुये सम्पत्ति का संर्वधन करना पाया गया है जो उक्त खाता धारको द्वारा अवैध धन अर्जित करने के उददेशय से अपने बैंक अकांउट को साईबर क्राईम (ठगी) के अपराध मे उपयोग करने हेतु संबंधित अपराधी / गिरोह को दिया गया है।
जो म्यूल अकांउट 14 बैंक खाता धारको के विरूद्ध नामजद अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 119/2025 धाराः 111, 317 (2) 317 (4) 317 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना स्तर पर टीम गठित कर प्रकरण सदर मे खाता धारक आरोपी अक्षय कुमार सोनवानी, सुदामा चिकनजूरी, परमेष्वर कुमार कुर्रे, समयलाल अगरिया तथा सोनू कुमार कसेर को तलब कर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया जो सभी ने रूपये के बदले बैंक खाता खोलकर पासबुक व एटीएम कार्ड को अन्य व्यक्ति को लेन देन करने हेतु देना बतायें। जो प्रकरण मे अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपीगण को दिनांक 24/04/2025 को गिरफ्तार कर आरोपियो का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण मे अन्य खाता धारक एवं खातों का उपयोग करने वाले अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी टीम गठित कर शीघ्र की जावेगी। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अंलगो. दास, प्र.आर. ओम प्रकाश राजवाडे, आर0 दिनेश उईके, भानु प्रताप सिंह, महेन्द्रपुरी, नारायण नायक सै. भगवान दास की सराहनीय भूमिका रही।