एमसीबी जिले के चिरमिरी में नशीली इंजेक्शन के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार।

एमसीबी,चिरमिरी: पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा, श्री अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा द्वास् क्षेत्र में संचालित नशे के कारोबार एवं कारोबारियों एवं अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरु्ध सख्त कार्यवाही कर अवैथ कार्यों पर पूर्ण अंकुश लगाने जाने के निदेश दिये गये है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्ग दर्शन पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना चिरमिरी क्षेत्र्गित मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छोटी बाजार निवासी जितेश सिंह उर्फ गोलू एवं छोट् पटेल उर्फ चवन्नी अपने पास अवैध मादक नशीली दवा इन्जेक्शन रखे है तथा नशीली इन्जेकशन को बेचने के लिए छोटी बाजार लाहिड़ी स्कूल के पीछे ग्राहक तलास रहे है सूचना पर थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा पुलिस टीम गठित क् मुखबीर के बताये स्थान पर

जाकर उक्त व्यक्तियो को पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता 01. जितेश सिंह उर्फ गोलू पिता दीप नारायण सिंह निवासी धम्मन दफाई छोटी वाजार चिरमिरी 02. छोटू पटेल उर्फ चवन्नी पिता समारु पटेल निवासी राम मण्डली कच्ची दफाई छोटी बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एमसीबी छ.ग. का होना बताये। आरोपियों का तलाशी लेने पर 02-02 एमएल एम्पूल वाला व्यूप्रेॉर्फिन इंजेक्शन आई.पी. रेक्सोजेसिक तथा एविल इंजेक्शन के 10-10 एमएल वायल बरामद किया जिसका गिनती कराये जाने पर अवैद्य नशीली दवा ब्यूप्रेनॉर्फिन इजेवशन आई.पी. रेक्सोजेसिक के 02-02 एमएल के कुल 13 नग एम्पूल तथा एवील इंजेक्शान के 10-10 एमएल वायल के कूल 13 नग प्राप्त हुआ जिसे

गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य थारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 30.12.2023 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीेश सैनी थाना प्रभारी चिरमिरी, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, प्र.आर. संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह आरक्षक अम्बुज सिंह, जसप्रीत सैनी व सैनिक रामजी गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों पर सतत् निगाह रखा जाकर उनके विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

जमील अंसारी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!