Uncategorizedएम सी बीकोरियाचिरमिरीछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागभाजपामध्यप्रदेशराजनीतिसरगुजा संभाग

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों हुआ मितानिनों का सम्मान,मितानिन सम्मान समारोह 2024 में शामिल हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।

प्रदेश में शिशु और मातृत्व मृत्यु दर कमी आने का बड़ा योगदान मितानिन बहनों का है - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

एमसीबी,चिरमिरी ::  हमारी बहनों का आज सम्मान समारोह किया जा रहा है। मितानिन बहने सदैव से हमारे स्वास्थ्य विभाग का रीड की हड्डी बनती रही है। हमारी मितानिन बहने बस्तर में उफनते नाले, इंद्रावती नदी पार कर मलेरिया के रोगियों को दवा देने का काम की है। आज हमारा शिशु और मातृत्व मृत्यु दर बहुत कम हो रहा है। पिछले 15 – 20 सालों के आंकड़े में बहुत ज्यादा गिरावट आई है। उक्त बाते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल चिरमिरी के मंगल भवन पोड़ी वेस्ट चिरमिरी में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह 2024 में MT और मितानिनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि आज अगर मृत्यु दर में कमी आई है तो उसका बहुत बड़ा योगदान हमारी मितानिन बहनों का है।

ज्ञात हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग MCB द्वारा आयोजित मितानिन सम्मान समारोह में नगर निगम के 179 मितानिन बहनों का सम्मान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कीर्ति वासो, इंदु पनोरिया, राजू नायक, महेंद्र यादव, रीत जैन, संजय सिंह, अभय जायसवाल,राहुल सिंह, रघुनंदन यादव, CHMO डॉ अविनाश खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में जिले का स्वास्थ्य अमला, वार्ड पार्षद, भाजपा महिला मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता, उपस्थित रहे।

By :: newsnt24live 

Edited By:: Jamil Ansari

Related Articles

Back to top button